- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- ढाई लाख की कच्ची शराब जब्त, पुलिस...
सेलू: ढाई लाख की कच्ची शराब जब्त, पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कच्ची शराब की भट्ठी लगाकर कर रहे थे गोरखधंधा
- दो आरोपियों को पकड़ा
- पुलिस ने छापा मारा
डिजिटल डेस्क, सेलू. तहसील के तलोदी खेत परिसर में नदी तट पर चल रहे हाथभट्ठी शराब अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 2 लाख 31 हजार रुपए की कच्ची शराब व सामग्री जब्त की। यह कार्रवाई 31 जनवरी की सुबह 10 बजे की गई। कार्रवाई अंतर्गत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलोदी खेत परिसर में कच्ची शराब की भट्ठी लगाकर महुआ रसायन सड़वा तैयार किए जाने की जानकारी सेलू पुलिस को मिली। इसके आधार पर बुधवार सुबह 10 बजे पुलिस ने छापा मारा। उस समय तलोदी निवासी दादाराव अजाबराव नेहारे (48) खेत समीप नाले के तट पर आरोपी कच्ची शराब निकालते हुए पाया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर परिसर की तलाशी ली।
जिसमें मौके से 5 प्लास्टिक ड्रम में 1 हजार लीटर कच्चा महुआ रसायन सड़वा व सामग्री कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का माल पाया गया। नदी तट पर दूसरा आरोपी किशोर बालुजी किरड़े (48) शराब निकालते पाया गया। आरोपी के पास से 6 लोहे के ड्रम में 1200 लीटर कच्चा महुआ शराब व सामग्री कींमत 1 लाख 26 हजार 500 रुपए कुल 2 लाख 31 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ सेलू पुलिस थाना में धारा 65 एफ मुंबई शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक तिरुपति राणे, सेलू पुलिस थाना के अमलदार गणेश राउत, ज्ञानदेव वनवे ने की।
जुआ अड्डे पर छापा तीन गिरफ्तार
उधर जिला पुलिस ने जुआ कानून के तहत कार्रवाई की। जिसमें वर्धा शहर व अल्लीपुर पुलिस थाना अंतर्गत दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 13 हजार 535 रुपए का माल जब्त किया। शहर पुलिस ने बोरगांव मेघे निवासी शुभम संतोष गौतम (29) पर छापा मारा। आरोपी सफेद रंग के कागज पर वरली कल्यान सट्टा पट्टी के आंकड़े लिखकर जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। उनके पास से नकद 3 हजार रुपए, मोबाइल कुल 10 हजार रुपए तथा अल्लीपुर पुलिस ने अल्लीपुर निवासी नीतेश शालीकराव भगत (38) तथा राजू गुप्ता को गिरफ्तार किया। दोनों सट्टा पट्टी पर जुआ खेलते पकड़े गए। उनके पास से नकद 3 हजार 535 रुपए का माल जब्त किया।
Created On :   1 Feb 2024 5:06 PM IST