- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- शराब विक्रेताओं पर पुलिस सख्त - सिर...
वर्धा: शराब विक्रेताओं पर पुलिस सख्त - सिर पर शराब की कैन रखकर पूरा गांव घुमाया
- जिले में बड़े पैमाने पर शराब बिक रही
- शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने अब सख्ती बरती
- चेतावनी देकर सीधी कार्रवाई शुरू
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले में शराबबंदी होनेे के बावजूद जिले में बड़े पैमाने पर शराब बिक रही है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद शराब बिक्री बंद न करनेवाले शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू की। सेवाग्राम पुलिस थाने का प्रभार संभालते ही थानेदार विनीत घागे ने शराब विक्रेताओं पर चेतावनी देकर सीधी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को पवनार में शराब बिक्री करते पाए गए शराब विक्रेता के सिर पर शराब की कैन रखकर गांव में घुमाया गया। इस कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में दहशत व्यापत है। अब गांव तथा परिसर में शराब बिक्री होते ही उसकी जानकारी थानेदार को दी जाती है। जानकारी मिलते ही सीधे कार्रवाई हो रही है। इससे शराब बिक्री का प्रमाण कम हो गया है। फिर भी कुछ शराब विक्रेताओं के चोरी-छिपे शराब बेचने की जानकारी बुधवार को पुलिस को मिली। इस पर सुबह 11 बजे कार्रवाई की गई। बार-बार चेतवनी देने के बाद भी नहीं सुधरनेवाले शराब विक्रेता के सिर पर शराब की कैन रखकर गांव से घुमाया गया। इस पर ग्रामीणों ने थानेदार का आभार माना।
पानीपुरी विक्रेता को लगाया 99 हजार रुपए का चूना
उधर सैनिकों के लिए पानीपुरी की आवश्यकता होने से ऑर्डर देते हुए पानीपुरी विक्रेता को 99 हजार 500 रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर साइबर थाने के पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि धारा 419, 420, उपधारा 66 ड सूचना तकनीक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शहर के सावंगी मेघे स्थित पेटकर लेआऊट निवासी पानीपुरी विक्रेता चिंतामण पुंडलिकराव खोड़े (59) के मोबाइल पर 24 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताते हुए सैनिकों के लिए पानीपुरी की आवश्यकता है, कहते हुए ऑर्डर दिया। इसके बाद आरोपी ने फरियादी को क्यूआर कोड भेजकर उनके द्वारा पेमेंट करना है बताते हुए दूसरा नंबर देने को कहा। फरियादी उसके झांसे में आ गया तथा पुत्री का नंबर दिया। उस पर आरोपी ने वीडियो कॉल कर फरियादी के माेबाइल के डिस्प्ले पर कैमरा ऑन करने को कहा। आरोपी ने फरियादी को प्रोसेस करने के लिए कहकर धोखाधड़ी करते हुए फरियादी के एसबीआई खाते से क्यूआर कोड से आॅनलाइन 99 हजार 500 रुपए उड़ा लिए। धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आने के पश्चात 5 मार्च को साइबर पुलिस थाना में शिकायत की गई। साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच जारी है।
Created On :   7 March 2024 7:50 PM IST