- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- अवैध डीजल बिक्री के अड्डों पर...
दबिश: अवैध डीजल बिक्री के अड्डों पर पुलिस ने छापा कर भारी मात्रा में डीजल किया बरामद
- घर में डीजल का संग्रह कर अधिक दामों में बेचता था आरोपी
- शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा
- माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले में अवैध रूप से डीजल की बेचनेवालों पर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में डीजल जब्त किया है। पहली कार्रवाई में वर्धा हिंगणघाट रोड स्थित सेलूकाटे निवासी मदनलाल धुवारे व फतन धुवारे अपने घर में डीजल का संग्रह कर जरूरतमंदों को बिक्री कर रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही सावंगी पुलिस ने धुवारे बंधुओं के घर पर छापा मारकर 540 लीटर डीजल, प्लास्टिक की कैन व अन्य सामग्री समेत कुल 54 हजार 340 रुपए का माल जब्त किया है।
मौजा सेलूकाटे निवासी मदनलाल सुखचंद धुवरे व फतन सुखचंद धुवारे अवैध तरीके से डीजल का संग्रह कर बेच रहा था। पुलिस ने छापा मारकर 540 लीटर डीजल, प्लास्टिक की कैन व अन्य सामग्री समेत कुल 54 हजार 340 रुपए का माल जब्त किया। सावंगी पुलिस थाना में मदलाल सुखचंद धुवारे, फतन सुखचंद धुवारे के खिलाफ मामला दर्ज किया।
रेस्टॉरेंट पर भी दी गई दबिश : इधर सावंगी पुलिस थाना परिसर में राजकमल रेस्टाॅरेंट एंड ढाबा में अवैध रूप से डीजल बिक्री अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। इस प्रकरण में सावंगी पुलिस ने इस्ताक महबूब शेख (40) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजकमल रेस्टॉरेंट एंड ढाबा में सेलू के विकास चौक परिसर निवासी निवासी इस्ताक शेख को टीन के शेड में दो प्लास्टिक के कैन में 40 लीटर डीजल बेचता पाया। इस डीजल की कीमत 4 हजार 560 रुपए आंकी गई। पुलिस ने 4 हजार 560 रुपए कीमत का 40 लीटर डीजल जब्त कर सेलू के विकास चौक निवासी इस्ताक मेहबूब शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   18 May 2024 6:35 PM IST