वर्धा: ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में सांसद तड़स ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में सांसद तड़स ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
  • ऑडियो क्लिप गत दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल
  • तड़स बोले - ऑडियो क्लिप के साथ मेरा कोई भी संबंध नहीं

डिजिटल डेस्क, वर्धा. सांसद रामदास तड़स का एक ऑडियो क्लिप गत दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन इस ऑडियो क्लिप के साथ मेरा कोई भी संबंध नहीं है। यह डिजिटल मिक्सिंग होकर इसकी जांच कराने तथा संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सांसद रामदास तड़स ने पुलिस विभाग में लिखित शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, नेताओं को फोन कॉल कर अनुमति न लेते हुए रिकार्ड करना, केवल चुनिंदा संवाद वायरल करना, ऑडिओ क्लिप के साथ डिजिटल मिक्सिंग कर चुनाव के सामने जानबूझकर नेताओं का बदनाम करना तथा जिस व्यक्ति ने ऑडियो क्लिप वायरल की है, उस व्यक्ति का पूर्व इतिहास देखते हुए साइबर क्राइम विभाग द्वारा इस प्रकरण की गहरी जांच करने की मांग की है। यह आवाज मेरा है या नहीं इसकी जांच कर दोषी पाए जानेवाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तड़स ने की है।

कार से टक्कर मारने के बाद दोपहिया चालक को पीटा, 4 नामजद

उधर दूसरे मामले में थाना अंतर्गत महिला आश्रम रोड पर 25 मार्च की दोपहर में तेज रफ्तार कार ने दोपहिया को टक्कर मारते हुए चालक से मारपीट करने की घटना सामने आई है। इस प्रकरण में सूरज गणवीर, बादल गणवीर, आकाश गणवीर, अमित शेंदरे के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। अंकुर भोयर अपनी एमएच 34 एएन 2469 क्रमांक की दोपहिया से करंजी भोगे गांव जा रहे थे। इस दौरान महिला आश्रम रोड पर पीछे से सूरज गणवीर, बादल गणवीर, आकाश गणवीर व अमित शेंदरे एमएच 32 एएस 5985 क्रमांक की कार से आ रहे थे। दौरान कार चालक ने यूटर्न लेकर दोपहिया को टक्कर मारी। जिसके बाद दाेपहिया चालक अंकूर को ही दोष देकर मारपीट की। इस प्रकरण में आगे की जांच शुरू है।

Created On :   27 March 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story