- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- कम्प्यूटर की दुकान में भीषण आग,...
वर्धा: कम्प्यूटर की दुकान में भीषण आग, भामटीपुरा में देर रात हुआ हादसा
- शॉर्ट सर्किट से लाखों का माल जलकर हुआ खाक
- रात डेढ़ बजे के दौरान भीषण आग लग गई
डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर के भामटीपुरा स्थित आनंद कम्प्यूटर दुकान में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात डेढ़ बजे के दौरान भीषण आग लग गई। इस आग में कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री जलकर खाक होने से भारी नुकसान होने की प्राथमिक जानकारी है। जानकारी के अनुसार आनंद हिम्मतकर का भामटीपुरा परिसर में आनंद कम्प्यूटर नाम की दुकान है।
जहां कम्प्यूटर, लैपटॉप, मॉनिटर, माउस, केबल्स, सीपीयू सहित अन्य सामग्री की बिक्री होती है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात सभी गहन निद्रा में थे। इस बीच रात डेढ़ बजे के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से अचानक दुकान में आग लग गई। रात का समय होने से जल्दी यह बात किसी के ध्यान में नहीं आई। यदि किसी के ध्यान में यह बात आती तो शायद इतना नुकसान नहीं होता। रास्ते भी सुनसान थे।
इस बीच जब कुछ लोगों को पहले कुछ जलने की बदबू आई। बाहर आकर देखने पर आसमान में आग की लपटें उठती दिखाई दी तो इसकी जानकारी आनंद हिम्मतकर को दी गई। तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान अग्निशमन दल को सूचना दी गई। अग्निशमन दल व नागरिकों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने का काम तड़के तक चलता रहा। इस आग में बड़े पैमाने पर लैपटॉप, सीपीयू, कम्प्यूटर, केबल, माउस, मॉनिटर, 20 साल पुराने रिकार्ड, ग्राहकों की सामग्री जलकर खाक हो गई। आग से कम्प्यूटर दुकान मालिक का भारी नुकसान हुआ है।
Created On :   11 May 2024 2:53 PM GMT