वर्धा: छापा मारकर पकड़ी गई 37.45 लाख की शराब, जिला पुलिस ने चलाई थी संयुक्त मुहिम

छापा मारकर पकड़ी गई 37.45 लाख की शराब, जिला पुलिस ने चलाई थी संयुक्त मुहिम
  • मुहिम संयुक्त रूप से जिला पुलिस द्वारा चलाई गई
  • बैलगाड़ी में लादकर ले जा रहा था देशी शराब, हुआ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शराबबंदी वाले जिले में शराब बिक्री करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत गत 24 घंटे में 66 आरोपियों पर कार्रवाई कर 37 लाख 45 हजार 770 रुपए का माल जब्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के निर्देश के तहत जिले के 19 पुलिस थाना हद में महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मुहिम चलाई गई। अवैध रूप से शराब बिक्री तथा यातायात करनेवालों पर 49 केसेस दर्ज किए गए। जिसमें 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर 33 लाख 45 हजार 770 रुपए का माल जब्त किया गया। उक्त मुहिम संयुक्त रूप से जिला पुलिस द्वारा चलाई गई।

बैलगाड़ी में लादकर ले जा रहा था देशी शराब, हुआ गिरफ्तार

हिंगणघाट में बैलागड़ी में ड्रम रखकर देशी शराब की ढुलाई कर रहे आरोपी को हिंगणघाट डीबी दल ने धरदबोचा। उक्त कार्रवाई 23 मार्च को सावली वाघ परिसर में की गई। इस कार्रवाई अंतर्गत 3 लाख 11 हजार रुपए का माल पुलिस ने जब्त कर आरोपी बाबा कुकींदराव मन्ने (67) को गिरफ्तार किया। बैलगाड़ी से देशी शराब की ढुलाई सेलू मुर्फाड मार्ग से होने की जानकारी परीविक्षाधीन सृष्टि जैन को मिली। इसके तहत डीबी दल ने थानेदार के निर्देश के तहत सेलू मुर्फाड परिसर में नाकाबंदी की। जहां आरोपी बाबा मन्ने बैलगाड़ी से देशी शराब की ढुलाई करते पाया गया। उसके पास से 17 बाक्स में 1700 प्लास्टिक बोतल, बैलगाड़ी व मोबाइल समेत कुल 1 लाख 86 हजार का माल जब्त किया।

पूछताछ में यह माल पुत्र प्रकाश उर्फ गोलू बाबाराव मन्ने के कहने पर लाने की जानकारी दी गई तो उसके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दूसरी कार्रवाई में महात्मा फुले वार्ड निवासी नीतेश लक्ष्मण गेडाम (23) व नाबालिग के पास से 12 प्लास्टिक पन्नी में 150 लीटर कच्ची शराब दोपहिया क्रमांक एमएच 49 एन 8730 कुल 1 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया। यह माल संत चोरोखा वार्ड निवासी आकाश उर्फ लल्ला शिंदे का होने की जानकारी मिलते ही उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में भापुसे सृष्टि जैन के निर्देश के तहत पुलिस स्टाफ चेतन पिसे, स्वप्निल जीवने, आकाश कांबले, रवींद्र आड़े ने की।



Created On :   26 March 2024 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story