- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- शेतकरी महिला निधि बैंक में फंसी...
मांग: शेतकरी महिला निधि बैंक में फंसी किसानों की राशि वापस दिलवाएं
- विधायक पंकज भोयर ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश
- जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग के पास शिकायत
- आठ शाखाएं में 7 हजार से अधिक हैं खाताधारक
डिजिटल डेस्क, वर्धा । शेतकरी महिला निधि लिमिटेड बैंक में किसानों के लाखों रुपए फंसे हुए हैं, मात्र बैंक व्यवस्थापक तथा संचालक मंडल उनके हक की राशि वापस देने के लिए आनाकानी कर रहे हैं। इस बारे में पीड़ित किसानों ने शेतकरी महिला निधि लिमिटेड बैंक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग के पास शिकायत की है। लेकिन पीड़ित किसानों को न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने विधायक पंकज भोयर के सामने अपनी समस्या रखीं।
किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक भोयर ने खाताधारकों के साथ मिलकर जिलाधिकारी राहुल कर्डिले से इस विषय पर चर्चा की तथा शेतकरी महिला निधि बैंक में फंसी किसानों की राशि वापस देने के संदर्भ में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को बैंक के संचालक व व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए है। पुलिस विभाग को कार्रवाई के निर्देश देकर उनके साथ चर्चा की जाएगी, ऐसा बताया। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि संचालक मंडल की प्रॉपर्टी जब्त करने के बारे में संबंधितों को सूचना देकर इस प्रॉपर्टी की बिक्री नहीं हो, इसके बारे में सावधानी बरती जाएगी। जिलाधिकारी के साथ हुई चर्चा के दौरान विधायक पंकज भोयर ने बताया कि शेतकरी महिला निधि बैंक की वर्धा जिले में आठ शाखाएं होकर करीब 7 हजार खाताधारक है।
बैंक के एजंट गांव-गांव में जाकर किसान व खेतिहर मजदूरों के पैसे जमा करते थे। इसी तरह सेलू तहसील के सैकड़ों किसानों और मजदूरों ने इस बैंक में फिक्स डिपॉजिट सहित बचत खाते में अपनी जमा-पूंजी निवेश की। अकेले सेलू तहसील के ग्राहकों की राशि करोड़ों में हैं। बताया गया कि फिक्स डिपॉजिट की अवधि खत्म होने से अनेक ग्राहकों ने अपने पैसे निकालने के लिए बैंक में जाने पर उन्हे बैंक की ओर से पैसे देने में आनाकानी की गई। बताया गया कि यह बैंक पहले ही जमीन अधिग्रहण के राशि के हेराफरी के प्रकरण में अटकी हंै। इस संदर्भ में बैंक की जांच शुरू है। लेकिन बैंक में फंसी किसानों की राशि वापस देने के संदर्भ में शीघ्र कार्रवाई की जाए, एेसी सूचना विधायक भोयर ने जिलाधिकारी को दिए। इस समय विधायक पंकज भोयर के साथ निवासी जिलाधिकारी गणेश खताले, सेलू नप के नगरसेवक रामनारायण पाठक, सेलू भाजपा अध्यक्ष अशोक कलोडे सहित खाताधारक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इन किसानों के पैसे अटके : शेतकरी महिला निधि लि. बैंक में सेलू तहसील के रवींद्र सामनाथे के 25 लाख, कल्पना सोमनाथे के 20 लाख रु., गौरव सामनाथे के 21 लाख रु., अरुण पाहाणे के 25 लाख रु., अमोल निनावे के 8 लाख, पल्लवी निनावे के 2 लाख 50 हजार रु., रमश नक्षिणे के 3 लाख रु., दीपक आदमने के 3 लाख रु., ज्ञानेश्वर गांजरे के 4 लाख 50 हजार रु., वर्षा गांजरे के 1 लाख 20 हजार रु., अमन गांजरे के 1 लाख 50 हजार रु., श्रावण वाघमारे के 1 लाख 53 हजार रु., भास्कर तड़स के 2 लाख 50 हजार रु., वंदना ढबाले के 1 लाख रु., शुभांगी समर्थ के 2 लाख रु., वनिता पारसे के 1 लाख 46 हजार रु., रोशन तलवेकर के 1 लाख रु., वासुदेव साटोणे के 1 लाख रु., ज्योत्सना वरटकर के 8 लाख रु., हीरामण पासरे के 59 हजार रु. सहित कई किसानों के लाखों रुपयों की जमापूंजी अटकी है।
मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से की जाएगी शिकायत : किसानों व मजदूरों को उनके पैसे मिलना आवश्यक है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी के साथ चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया। किसानों व मजदूरों को उनके पैसे वापस मिले, इसके लिए सरकार की ओर सिफारिश की जाएगी। इस बारे में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री तथा सहकार मंत्री से शिकायत कर उनसे प्रत्यक्ष भेंट कर चर्चा की जाएगी। -डॉ. पंकज भोयर, विधायक, वर्धा विस क्षेत्र.
Created On :   7 Jun 2024 3:09 PM IST