- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- सावंगी मेघे अस्पताल में किडनी और...
वर्धा: सावंगी मेघे अस्पताल में किडनी और लीवर का हुआ प्रत्यारोपण, मिला नया जीवन
- अंगदान से तीन लोगों को मिला नया जीवन
- दुर्घटना में ब्रेन डेड हुए व्यक्ति के लीवर और दो किडनी दान किए थे
डिजिटल डेस्क, वर्धा. फिलहाल में अवयवदान को लेकर जागृति बढ़ गई है। मृत्यु की ओर बढ़ने वाले अपने किसी व्यक्ति के कारण अन्य लोगों की जान बचे, इसके लिए अनेक परिवार का प्रतिसाद मिलता है। दुर्घटना में ब्रेन डेड हुए व्यक्ति के लीवर और दो किडनी दान कर तीन व्यक्तियों को नवजीवन देने का मामला सावंगी मेघे के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में सामने आया। चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील के सेराज (भोसना) गांव के सुखदेव श्यामसुंदर बोबडे (45) दोपहिया दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके सिर पर गंभीर चोट आने से उसे बेहोशी की हालत में सावंगी मेघे अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में उसका तीन दिन से उपचार शुरू था। लेकिन मरीज उपचार को प्रतिसाद नहीं दे रहा था।
उपचार का कोई भी परिणाम नहीं होता देख व मरीज के ठीक होने की कोई भी संभावना नहीं बची थी। इस कारण डॉ. चंद्रशेखर महाकालकर, डॉ. तुषार पाटील, डॉ. ईशान गाडेकर, डॉ. संदीप इरटवार, डॉ. अमोल आंधले, डॉ. प्रिंस वर्मा व अन्य विभागों की विशेषज्ञों की टीम ने मरीज की संपूर्ण जांच कर ब्रेन डेड होने का घोषित किया। सावंगी अस्पताल के प्रत्यारोपण समन्वयक डॉ. विठ्ठल शिंदे व डॉ. रूपाली नाईक ने ऐसे दुख के घड़ी में मरीज के परिवार के साथ चर्चा कर अवयवदान का महत्व समझाया बताया। परिवार के सदस्यों ने अवयवदान की सहमति देने के बाद नियमानुसार झेडटीसीसी अर्थात क्षेत्रीय अवयव प्रत्यारोपण समन्वय समिति की अवयव विलगीकरण व प्रत्यारोपण के लिए अनुमति ली।
अनुमति के बाद अवयवदान से प्राप्त लीवर और एक किडनी का प्रत्यारोपण सावंगी अस्पताल में दाखिल जरूरतमंद मरीज पर किया गया तथा दूसरी किडनी ग्रीन कोरीडोर की सहायता से नागपुर के केयर अस्पताल में भेजा गया। सावंगी अस्पताल में किडनी ट्रास्प्लांट सर्जन डॉ. संजय कोलते, यूरोलॉजिस्ट डॉ. अभिजीत ढाले, डॉ. ऋतुज पेंढारकर, डॉ. मनीष बलवानी, नेफ्रॉलॉजिस्ट डॉ. कपिल सेजपाल, डॉ. शुभम दुबे, डॉ. प्रांजल कशीब तथा भुलतज्ञ डॉ. विवेक चकोले व उनकी टीम द्वारा किडनी प्रत्यारोपण प्रक्रिया पूर्ण की गयी। साथ ही मुंबई के एच.एन. रिलायन्स अस्पताल के डॉ. प्रशांत राव के मार्गदर्शन में डॉ. मार्क लोन, डॉ. आदित्य कुंजे, डॉ. विनायक कामत, भूलतज्ञ डॉ. सौरभ कामत, डॉ. पवन वडार, सहायक हसीन कोटनादु, गुरूबाल रणगट्टे, तज्ञ लक्ष्मण चपेटकर की टीम ने लीवर प्रत्यारोपण शल्यक्रिया पूर्ण की।
नागपुर के केयर अस्पताल में डॉ. आर. सातार्डे व उनके टीम ने मरीज पर किडनी प्रत्यारोपण किया। इस घटना में बोबडे परिवार ने किए सहयोग के लिए सावंगी अस्पसताल के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. अयुदय मेघे व मुख्य वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर महाकालकर ने आभार माना। इस संपूर्ण प्रक्रिया में प्रशासकीय अधिकारी डॉ. विट्ठल शिंदे, डॉ. रूपाली नाईक, राजेश सव्वालाखे, कर्नल कुलदीप सेहगल, अस्पताल के सलाहगार सुधा सेहगल आदि ने तथा पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Created On :   15 May 2024 5:33 PM IST