- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- महिला यात्री के बैग से 6.38 लाख के...
वर्धा: महिला यात्री के बैग से 6.38 लाख के गहने उड़ाए, अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ
- कारंजा घाडगे से वरुड के बीच की वारदात
- महिला लोणी-वरुड-नागपुर बस में सवार थी
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के कारंजा घाडगे बस स्थानक से लोणी-वरुड-नागपुर बस में यात्रा करते समय अज्ञात चोर ने महिला यात्री के बैग से 10 हजार नगद सहित 6 लाख 38 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिया। पुणे के चौबीसावाड़ी–चरोली के आजाद नगर निवासी सोनाली प्रितम जाने नामक महिला अपने पुत्र के साथ कारंजा घाडगे तहसील के परसोडी जाने के लिए महिला लोणी-वरुड-नागपुर बस में सवार थी। महिला ने कंडक्टर केबगल में बैग रखी थी। थोड़ी देर बाद कुछ यात्रियों ने बैग नीचे रख थी। बस में सवार कुछ यात्रियों ने अमरावती जिले के वरुड से नागपुर जिले के भारसिंगी गांव के बीच ट्रॉली बैग से आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। आभूषणों में 20 ग्राम के सोने का नेकलेस व अन्य गहने, 10 हजार रुपए नकद समेत कुल 6 लाख 38 हजार रुपए की सामग्री शामिल थी। महिला ने भारसिंगी बस से उतरने के बाद ट्रॉली बैग को खोलकर देखा तब आभूषण चोरी का पता चला। महिला ने कारंजा घाडगे थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वर्धा रेलवे स्टेशन पर मंगलसूत्र उड़ाने वाला गिरफ्तार
उधर वर्धा रेलवे स्टेशन के पुराने पुल पर एक महिला के गले से मंगलसूत्र चुरानेवाले आरोपी काे आरपीएफ वर्धा टीम नने गिरफ्तार कर जीआरपी वर्धा को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार महिला रोहिणी शंकर नेवारे दयाल नगर की ओर जा रही थी तो आरोपी ने उसके चेहरे पर कुछ पाउडर फेंक दिया और गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। आरोपी की पहचान सफेद रंग की शर्ट पहने एक शख्स के रूप में हुई।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो आरोपी मंगलसूत्र छीनकर भागता दिखाई दिया। इसी बीच जनरल ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को रात 8:52 बजे वर्धा रेलवे स्टेशन पार्सल कार्यालय के पास स्थित पुल से “चोर-चोर” की आवाज सुनाई दी। सब-इंस्पेक्टर और गार्ड ने आरोपी का पीछा किया और उसे बजाज चौक के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से करीब 4 ग्राम वजन का टूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद हुआ। पीड़िता ने इसकी पहचान की। आरोपी को जीआरपी वर्धा को सौंप दिया गया। जीआरपी वर्धा द्वारा मामले की प्रारंभिक जांच जारी है।
Created On :   15 May 2024 6:42 PM IST