कार्रवाई: वर्धा के साती रेत घाट पर कलेक्टर और एसपी ने मारा छापा , 9 आरोपी गिरफ्तार

  • रेत माफिया मुन्ना सिद्दिकी और नीलेश तिजारे समेत 13 के खिलाफ मामला दर्ज
  • 14 आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार
  • रेत घाट पर रेत उत्खनन व ढुलाई धड़ल्ले से शुरू था

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट (वर्धा)। अल्लीपुर थाना अंतर्गत आनेवाले हिंगणघाट तहसील के साती घाट पर जिलाधिकारी राहुल कर्डिले और पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने रेत के अवैध उत्खनन व ढुलाई मामले में संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर 22 टिप्पर, दो पोकलैंड, तीन बोट समेत लगभग 5 करोड़ 85 लाख रुपयों का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलगांव के रेत तस्कर मुन्ना सिद्दीकी तथा वर्धा के स्नेहल नगर निवासी नीलेश तिजारे समेत 13 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य 14 आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। साती रेत घाट पर नियमों का उल्लंघन कर दिन-रात रेत का उत्खनन कर ढुलाई की जा रही है। इससे पूर्व भी पुलिस व राजस्व विभाग ने इस घाट पर छापामार कार्रवाई की है, परंतु उसका कोई खास असर नहीं पड़ा बल्कि यहां रेत घाट पर रेत उत्खनन व ढुलाई धड़ल्ले से शुरू है। बीती रात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रेत घाट पर छापा मारा।

इस कार्रवाई के दौरान यहां तीन सेक्शन बोट के जरिए नदी तट से रेत का उत्खनन कर दो पोकलैन मशीन के जरिए टिप्पर क्रमांक एमएच 32 क्यू 9099 में भरी जा रही थी। उसी तरह टिप्पर क्रमांक एमएच 40 उन 7497 व एमएच 31 सीक्यू 8674 रेत से भरा हुआ पाया गया। इस दौरान पुलिस को देखकर 22 टिप्पर में से 14 टिप्पर के चालक भाग गए।

यहां मौजूद 8 चालक व 1 मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें सालोड हीरापुर निवासी मुन्नालाल वात्तुजी अंबाडरे (53), यवतमाल निवासी कुणाल संजन किन्नाके (22), यवतमाल के देवनला निवासी धनराज वसंतराव क्षीरसागर (35), धोत्रा रेलवे निवासी गजानन अंबादास करचाल(30), सिंदी मेघे निवासी महेश वसंतराव मते (38), देवली के कांदेगांव निवासी किशोर दिवाकर तोडसाम(36), यवतमाल के अशोक नगर निवासी सैय्यद सलीमुद्दीन सलीम कमरोद्दीन(48) तथा झारखंड के रामगढ रांची निवासी मजदूर कोहीनूर बबलू यादव(20), पोकलैन चालक मध्यप्रदेश के बिछीया निवासी उमेश राजू पारवील(19), जेसीबी चालक चंद्रपुर जिले के भद्रावती निवासी भूषण नीलकंठ टोंगे (24) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने वर्धा के स्नेहल नगर निवासी नीलेश तिजारे व पुलगांव के मुन्ना सिद्दीकी के कहने पर उत्खनन व ढुलाई जारी होने की बात बताई। जिसके चलते अल्लीपुर पुलिस थाने में आरोपी नीलेश तिजारे व मुन्ना सिद्दीकी के खिलाफ भादंवि की धारा 379, 420, 34 महाराष्ट्र जमीन राजस्व संहिता 1966 की धारा 48(7), 48(8) व महाराष्ट्र मोटर वाहन नियम 1989 की धारा 3, 1,181, 130,177 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई जिलाधिकारी राहुल कर्डिले, पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, पुलगांव के पुलिस उपविभागीय अधिकारी राहुल चव्हाण, उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनाले, तहसीलदार समीश मसाल, थानेदार प्रफुल डाहुले, राजस्व टीम व पुलिस कर्मियों ने की है।

यह वाहन किए गए जब्त : इस कार्रवाई में पुलिस ने टिप्पर क्र. एमएच 31 सीब्यू 0438 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 29 टी 1553 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र.एमएच 31 सीक्यू 1995 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 36 एफ 2911 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 32 क्यू 9099 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 29 एमम 0776 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 40 एन 5524 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 32 क्यू 1248 कींमत 25 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 29 टी 2777 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 04 एफयू 3734 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 29 टी 1495 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 32 क्यू 0611 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 31 सीक्यू 8394 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 32 क्यू 4191 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 29 टी 1036 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 37 जे 1388 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 40 सीडी 4366 मत 25 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 27 बीएक्स 0394 कींमत 25 लाख, टिप्पर क्र. एमपी 22 जी 2962 कींमत 20 लाख, टिप्पर क्र. एमएच 31 सीबी 7674 कींमत 20 लाख, दो पोकलैन कींमत 10 लाख, कार क्र. एमएच 32 एएस 2918 कींमत डेढ लाख, 25 हजार की रेत व तीन बोट इंजन कींमत 15 लाख इस तरह कुल 5 करोड़ 85 लाख 45 हजार रुपयों का माल जब्त किया।

मुख्य सूत्रधार नीलेश तिजारे को दिया गया था भगवा घाट : इस मामले के मुख्य आरोपी नीलेश तिजारे को राजस्व विभाग द्वारा ग्राम भगवा स्थित रेत घाट उत्खनन के लिए दिया गया था। साथ ही आलोडी स्थित रेत डिपो में जमा करने के लिए वितरित किया गया था। बावजूद इसके आरोपी ने भगवा रेत घाट से उत्खनन न करते हुए उसके सीमा क्षेत्र से बाहर साती घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर परस्पर रेत की बिक्री कर शासन के साथ धोखाधड़ी की। जिसके चलते अल्लीपुर पुलिस थाने में आरोपी नीलेश तिजारे के खिलाफ भादंवि की धारा 379, 420, 34 उपधारा 48(4), 48(8) महाराष्ट्र जमीन राजस्व कानून, 1966 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच शुरू है।

Created On :   7 Jun 2024 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story