वर्धा: आग लगी या लगाई गई, पांच टिप्पर जलने के मामले में जांच जारी

आग लगी या लगाई गई, पांच टिप्पर जलने के मामले में जांच जारी
  • मामला यादव कंस्ट्रक्शन के पांच टिप्पर जलने का
  • आग लगी या लगाई गई

डिजिटल डेस्क, वर्धा. दत्तपुर-सावंगी मेघे महामार्ग पर के नागठाणा चौरास्ता स्थित यादव कन्स्ट्रक्शन के पांच टिप्परों को मंगलवार की रात आग लगाने के मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आग लगी या लगाई गई है, इसकी जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने सावंगी मेघे पुलिस थाना के दल को जांच के आदेश दिए है। सानेवाड़ी निवासी जवाहर महाराजा यादव यह घटना के दिन मुंबई गए थे। घटनास्थल के बाजू में पुखराज महाराज का महावीर कैटर्स का भंडार है। उनके कर्मचारियों ने आग लगने की जानकारी दी। आग लगने के विषय में तर्क-वितर्क लगाए जा रहे हैं। पांच टिप्पर को आग लगने से करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सावंगी मेघे पुलिस थाना के कर्मचारियों ने बुधवार को घटनास्थल पर जाकर बयान दर्ज किए।

मंगलवार को यादव कन्स्ट्रक्शन के नागठाणा चौक परिसर के प्लॉट पर एमएच-320-एजे-5155, एमएच-32-एजे- 5255, एमएच-32-एजे-5355, एमएच-49-एटी-2755 व एमएच-32-8555 यह पांच टिप्पर खड़े थे। मंगलवार की रात 8 बजे के दौरान इन पांचों टिप्परों को आग लगने की जानकारी मिली। परंतु यह आग किस कारण लगी, यह बात अब तक अस्पष्ट है। यह आग लगी या लगाई गयी, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है। यादव कन्स्ट्रक्शन के इन पांचों टिप्परों में आग लगने का कोई कारण नहीं होने का नागरिकों की ओर से बोला जा रहा है। यह सभी टिप्पर खाली थे। यह टिप्परो में लोहे की बॉडी लगी थी। यह सभी टिप्पर एक ही रंग के थे। विशेष बात यानी यह सभी टिप्पर बंद प्लॉट में रखे थे। घटना के समय पांच टिप्परों में से एक टिप्पर के बैटरी में शॉर्टसर्किट होने से यह आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। सावंगी मेघे पुलिस दल ने इस आग की घटना के बारे में गंभीरता से जांच करने की जरूरत है।

Created On :   16 Nov 2023 1:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story