वर्धा: या तो पेपर फूटा है या फिर पूरा गोलमाल है

या तो पेपर फूटा है या फिर पूरा गोलमाल है
  • पत्र-परिषद में सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
  • पार्टी के चिह्न को लेकर हो रही दावेदारी पर सांसद सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, वर्धा. राकांपा पार्टी फूटी नहीं है। कुछ जनप्रतिनिधि बाहर गए हैं। जो लोग पार्टी से बाहर गए हैं। वह चिह्न पर दावा कर रहे हैं। लेकिन वो लोग परीक्षा के लिए गए हैं। परिणाम आने से पूर्व ही चिह्न को लेकर बयान कर रहे हैं। इस कारण मुझे लगता है कि या तो पेपर फूटा हुआ है या फिर पूरा ही गोलमाल है। इसके पीछे दिल्ली का अदृश्य हाथ है। यह प्रतिक्रिया राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने दी। सोमवार शाम वह स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित पत्र-परिषद में बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि, वर्धा के पढ़े-लिखे बेरोजगार सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री वर्धा जिले में आए। आशा थी कि, वे खुद उन बच्चों से बात करें, उनकी समस्या सुनें या फिर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को भेजे लेकिन फडणवीस सीधे निकल गए। यह सरकार काफी असंवेदनशील है। प्रचार के लिए दूसरे राज्य में जा सकती है, लेकिन यहां की जनता की समस्या नहीं सुन सकती । किसानों की फसल खराब हो रही है। सरकार पार्टी फोड़ने, ईडी, सीडी, किसी का घर फोड़ने में व्यस्त है। राज्य की जनता से उन्हें कुछ लेना-देना ही नहीं है। नांदेड में हाल ही में 24 बच्चों की मृत्यु हुई, उसके लिए मैं पूरी तरह से ट्रिपल इंजिन सरकार को ही दोष देती है। सरकार का निषेध करती हूं। महाविकास आघाड़ी सत्ता में आती है तो सोयाबीन को 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल व कपास को 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल दाम देंगी। इस समय पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, पूर्व विधायक प्रा सुरेश देशमुख, पूर्व विधायक राजू तिमांडे, राकांपा के युवा नेता समीर देशमुख, राकांपा प्रदेश महासचिव अतुल वांदिले सहित राकांपा नेता, पदाधिकारी मौजूद थे।

वर्धा से लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

सुप्रिया सुले ने कहा, वर्धा जिला महात्मा गांधी व आचार्य विनोबा भावे के पदस्पर्श से पावन जिला है। मेरी काफी पहले से इच्छा है कि, यहां के जनता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो और अब भी मुझे अगर वर्धा से चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो मुझे खुशी ही होगी। राकांपा के पास सभी अच्छे उम्मीदवार हैं।

Created On :   3 Oct 2023 2:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story