हादसा: शेगांव से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस जलकर खाक, बाल-बाल बचे 17 श्रद्धालु

शेगांव से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस जलकर खाक, बाल-बाल बचे 17 श्रद्धालु
  • तत्काल बस से नीचे उतरने से बाल-बाल बचे 17 श्रद्धालु
  • रात साढ़े 10 बजे के दौरान अचानक आग लगी

डिजिटल डेस्क, कारंजा घाडगे. नागपुर-मुंबई महामार्ग के कारंजा घाडगे समीप के पालोरा पेट्रोल पंप के पास शेगांव के श्री संत गजानन महाराज के दर्शन लेकर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के ट्रैवल्स बस में मंगलवार रात साढे 10 बजे के दौरान अचानक आग लग गयी। जिससे बस में सवार 17 श्रद्धालु तत्काल बस से नीचे उतरने के कारण सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। गत वर्ष 2023 में बुलढाना जिले के सिंदखेड़राजा गांव समीप के समृद्धि महामार्ग पर चलती ट्रैवल्स बस में आग लगने से इस बस में सवार 25 यात्रियो की जलने से मौत हो गयी थी। मंगलवार रात कारंजा घाडगे समीप के पालोरा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैवल्स बस में आग लगने का पता चलने पर बस में सवार यात्री तत्काल निचे उतरने से उस घटना की पुनरावृत्ती होने से बच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर के कुछ श्रद्धालु शेगांव के श्री संत गजानन महाराज के दर्शन करने के लिए ट्रैव्हस बस से गए थे। दर्शन के बाद नागपुर-मुंबई महामार्ग पर से नागपुर वापस जाते समय कारंजा घाडगे समीप के पालोरा पेट्रोल पंप के पास ट्रैवल्स चालक को बस के इंजन से धुआ निकलते दिखाई दिया। चालक ने तत्काल बस को रास्ते के किनारे रोका और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकलने को कहा। सभी यात्री बस से उतरते ही बस ने अचानक आग पकड़ी और देखते ही देखते आग ने रौद्ररूप धारण कर संपूर्ण बस को अपनी चपेट में ले लया।

इस आग में संपूर्ण बस जल कर खाक हो गयी। बस में आग लगने की बात ध्यान में आते ही स्थानीय नागरिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मात्र तब तक संपूर्ण बस जलकर खाक हो गयी। इस घटना की जानकारी कारंजा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर दाखिल होकर पंचनामा किया। दिनोदिन तापमान का प्रमाण बढने के कारण वाहनो में आग लगने की घटना का प्रमाण बढ़ रहा है। पिछले आठ दिनों में जिले के चार स्थानों में वाहनो में आग लगने की घटना घटित हुई है।

Created On :   30 May 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story