- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- मध्य प्रदेश से रेत भेज रहे तस्कर,...
मामला दर्ज: मध्य प्रदेश से रेत भेज रहे तस्कर, पुलिस ने कारंजा में पकड़ा रेत भरा टिप्पर
- साढ़े 25 लाख रुपए का माल जब्त
- नाकाबंदी कर की गई जांच में मिली रेत
- आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, वर्धा। अवैध रूप से रेत की ढुलाई करनेवाला टिप्पर को आर्वी पुलिस ने महामार्ग पर पकड़ा। जांच के बाद रेत व वाहन समेत 25 लाख 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई कारंजा शहर के पास शनिवार को की गई।
मध्यप्रदेश के सावंगा घाट से 14 पहिया टिप्पर अवैध रूप से रेत लेकर काटोल मार्ग से कारंजा आने की जानकारी आर्वी पुलिस को मिली। जिसके तहत येनगांव रोड पर नाकाबंदी कर एमएच 34 बीजेड 0185 क्रमांक के टिप्पर की जांच की। चालक नागपुर के काटोल निवासी बदलेव उर्फ बल्लू दगडू खंडाते को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने मध्यप्रदेश के मणा नदी के पात्र से ट्रक मालिक इरफान पठाण के कहने पर रेत लाने की जानकारी दी।
यह रेत कारंजा के इंदिरा नगर स्थित राणासिंह बावरी के कहने पर खाली होने की बात बताई। रेत वहन की रॉयल्टी नहीं होने से पुलिस ने रेत से भरा हुआ 14 पहियों वाला टिप्पर जब्त किया। इस प्रकरण में तीन आरोपियों के खिलाफ कारंजा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डी सी खंडेराव के मार्गदर्शन में सतीश जांभुलकर, सूरज मेंढे, आकाश चौरपगार ने की।
मकान का ताला तोड़कर 2.35 लाख के आभूषण उड़ाये : बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर ने 2 लाख 35 हजार 500 रुपए के आभूषण पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ किया। घटना 25 मई को नांदगांव में हुई। इस प्रकरण में हिंगणघाट पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया। हिंगणघाट तहसील के नांदगांव निवासी प्रदीप दिवे ने घर के हॉल में स्थित बेड में 20 मई को अपने आभूषण रखे थे। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए मकान को ताला लगाकर गए थे। 24 मई की सुबह घर लौटने पर उन्हे आभूषण चोरी होने का पता चला। चोरी गए सामान में सोने का हार 30 ग्राम कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए, सोने के कान के झुमके 3 ग्राम कीमत 15 हजार रुपए, सोने की जीवती 2 ग्राम कीमत 10 हजार रुपए, एक सोने की आधा ग्राम की अंगूठी कीमत 2500 रुपए, सोने की नथ कीमत 7 हजार रुपए, चांदी की पायल कीमत 3 हजार रुपए, दूसरी चांदी की पायल कीमत 8 हजार रुपए ऐसा कुल 2 लाख 5 हजार 500 रुपए का माल चोरी हो जाने की शिकायत थाने में दी। हिंगणघाट पुलिस माैका पंचनामा कर प्रदीप दिवे की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Created On :   27 May 2024 6:38 PM IST