वर्धा: 58 बिजली कर्मियों ने मरणोपरांत नेत्रदान का लिया संकल्प

58 बिजली कर्मियों ने मरणोपरांत नेत्रदान का लिया संकल्प
  • नेत्रदान का लिया संकल्प
  • 58 बिजली कर्मियों का संकल्प

डिजिटल डेस्क, वर्धा. रोशनी फाउंडेशन नागपुर, महावितरण सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी संघ वर्धा और जिला शल्य चिकित्सक, सामान्य अस्पताल वर्धा के संयुक्त रूप से वर्धा के अधीक्षक अभियंता कार्यालय में महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए नेत्रदान जागरुकता और नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉ.मनोज सक्तेपार ने नेत्रदान के बारे में जानकारी दी तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का आह्वान किया। शिविर में 58 कर्मचारियों ने मृत्यु के बाद नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरा तथा 45 कर्मचारियों की नेत्र जांच की गयी। इससे पूर्व शिविर का उदघाटन जिला अस्पताल के डॉ.मनोज सक्तेपार के हाथों महाविरतण के अधीक्षक अभियंता प्रदीप घोरडे की अध्यक्षता में किया गया।

प्रमुख अतिथि के रूप में रोशनी फाउंडेशन के राजेंद्र जैन, महावितरण सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी संघ के उत्तम उरकुडे, समुपदेशक प्रफुल्ल काकडे आदि उपस्थित थे। शिविर के आयोजन में रोशनी फाउंडेशन के राजेंद्र जैन, गजानन पाटील, भागीरथ साहू, विनय टेकाडे, अशोक गजापुरे, प्रभाकर दाणी, दशरथ कलंबे तथा राजेश मचले, महावितरण सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी संघ के राम वखरे, विनोद नालवार, दत्तात्रय धर्माधिकारी, विद्या पद्मावार, अशोक जिराफे आदि ने सहयोग किया।

Created On :   10 Nov 2023 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story