- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- जिले के 32 में 26 रेत घाट होंगे...
वर्धा: जिले के 32 में 26 रेत घाट होंगे शुरू, पर्यावरण विभाग ने दी मंजूरी
- आठ दिन में शुरू हो जाएंगे जिले के आठ रेत डिपो
- पर्यावरण विभाग ने दी मंजूरी
- प्रति बुकिंग उपलब्ध होगी 50 मीट्रिक टन रेत
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले में 32 रेत घाट हैं। जिसमें से पर्यावरण विभाग ने 26 रेत घाटों को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत गत 10 जून से बंद हुए जिले के 8 रेत डिपो शीघ्र शुरू करने की प्रक्रिया जिला खनिकर्म विभाग ने शुरू कर दी है। आगामी सप्ताह के भीतर रेत डिपो खोलकर लोगों को मांग के तहत रेत उपलब्ध की जाएगी। बता दें कि, वर्धा जिले में 32 रेत घाट हैं। जिनकी नीलामी कर घाट से रेत उत्खनन को अनुमति प्रदान की जाती है। गत वर्ष जिले में 32 रेतघाट कार्यरत थे। इनमें आपटी, हिवरा, टाकली, सोनेगांव बाई, टाकली चना, दिघी, वड़गांव, सायखेड, शिवणी, सेवा, चाकुर, मनगांव, मेनखात, मांडगांव, पारडी, औरंगपुर, उमरा, बरबडी, बोरगांव, धोची, हिवरा, सोनेगांव धोची सहित अन्य घाटों का समावेश है। परंतु अनेक ठेकेदारों ने क्षमता से अधिक रेत का उत्खनन करने से जिले के 6 रेत घाट बंद किए गए हैं। फिलहाल पर्यावरण विभाग ने 26 रेत घाटों को मंजूरी दी है। शासन के नई नीति के तहत रेत चोरी रोकने तथा सभी को अल्प दर में रेत उपलब्ध करने के उद्देश्य से रेत डिपो शुरू किए गए हैं। जिले में 10 मई 2022 से 8 डिपो कार्यरत हैं। परंतु बारिश के दिनों में जून से सितंबर के दौरान रेत डिपो बंद रखे जाते हैं। इस वर्ष 10 जून से ही रेत डिपो बंद कर दिए गए है। जो अब तक शुरू नहीं हुए हैं। लेकिन अब इन रेत डिपों को जल्द ही शुरू किए जानेवाले हैं।
जिले में फिलहाल जारी रेत डिपो
जिले में आठ रेत डिपो कार्यरत हैं। जिसमें हिंगणघाट तहसील के सावंगी रिठ, चिंचोली, येली, आर्वी तहसील के रोहना, वर्धा तहसील का आलोडी, समुद्रपुर तहसील का पारडी, मांडगांव तथा देवली तहसील सोनेगांव बाई रेत डिपो शामिल हैं। गत 10 मई से 10 जून तक 1 हजार 286 नागरिकों को 7 हजार 122.90 ब्रास रेत वितरित की गई है। जिसमें से समुद्रपुर के मांडगांव व देवली तहसील के सोनेगांव बाई से एक भी ब्रास रेत का उत्खनन नहीं हुआ है।
डिपो निहाय रेत वितरण
डिपो उपलब्ध रेत बुकिंग मांग वितरण (ब्रास)
सावंगी रिठ 1163 219 1166 1152
चिंचोली 2220 343 2219.5 1912.5
येली 2908 414 2905.4 2698.4
रोहणा 7102 91 268 236
आलोड़ी 310 37 310 283
पारड़ी 1045 182 1044.5 841
---------------------------------------------------------------------------------------
7914 1286 7913 7122
---------------------------------------------------------------------------------------
Created On :   27 Dec 2023 7:23 PM IST