- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कलेक्टर ने कहा-रमसा में खरीदी की...
कलेक्टर ने कहा-रमसा में खरीदी की होगी जांच
जिले के शासकीय स्कूलों में आईसीटी लैब के लिए रमसा द्वारा की गई ढाई करोड़ रुपए से अधिक की सामग्री खरीदी में नियमों का पालन हुआ है अथवा नहीं, कलेक्टर स्वयं इसका परीक्षण करेंगी। भास्कर से चर्चा में कलेक्टर वंदना वैद्य ने गड़बड़ी के आरोपों पर कहा कि वे इसको से चेक करेंगी कि कहां और कैसे गड़बड़ी हुई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईसीटी लैब के लिए जिले के चयनित 40 शासकीय स्कूलों में से 17 में कम्प्यूर सिस्टम, टीवी, स्केनर, प्रिंटर व यूपीएस पहुंचा दिया गया है। जेम पोर्टल के माध्यम से हुई खरीदी सामग्री अनुबंध के अनुसार उसी कंपनी की सप्लाई हुई या नहीं आदि का सत्यापन मदन चौरसिया, स्पप्रिल जैन तथा रमसा के आईटी सेल प्रभारी अजमत रंगरेज ब्यौहारी द्वारा किया जा रहा है।
मामले में आरोप हैं कि रमसा के परियोजना अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से ऐसे कम्प्यूटर खरीदे गए हैं जिनके वर्जन चलन से बाहर हो चुके हंैं। अनुबंध के विपरीत दूसरी कंपनियों की सामग्री बाजार से अधिक दर पर खरीदे गए हैं। तमाम तरह की गड़बड़ी और अनियमितता की पोल न खुल जाए इसलिए जिन स्कूलों में सामग्री भेजी गई उन संस्था प्रधानों को खरीदी पत्रक तक नहीं दिए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जो कम्प्यूटर छात्रों के ज्ञानार्जन के लिए खरीदे गए वे किसी काम के नहीं, क्योंकि उनमें जरूरी साफ्टवेयर नहीं हैं तथा उनकी क्षमता बहुत कम है।
Created On :   16 July 2023 2:07 PM IST