- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बेमौसम बारिश से फिर खुली नगर पालिका...
Shahdol News: बेमौसम बारिश से फिर खुली नगर पालिका के विकास कार्यों की पोल
- कीचड़ से सराबोर सडक़ें, नालियां भी जाम
- सडक़ पर छोड़ी गई मिट्टी बारिश के पानी से कीचड़ में बदल गई।
- फिसलन भरी सडक़ पर लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
Shahdol News: बेमौसम की बारिश ने एक बार फिर नगरपालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दिया है। कुछ घंटों की बारिश के कारण शहर की अधिकांश सडक़ें कीचड़ से सराबोर हो चुकी हैं, जिन पर चलना मुश्किल हो रहा है। नालियों में मलबा जमा होने से गंदा पानी सडक़ पर आकर बह रहा है। सीवर लाइन कार्य के दौरान शहर की सडक़ों का वैसे ही कबाड़ा निकला हुआ है, गैस पाइप लाइन व केबिल के लिए किए जा रहे गड्ढे बारिश में परेशानी का कारण बन गए।
सडक़ पर छोड़ी गई मिट्टी बारिश के पानी से कीचड़ में बदल गई। नागरिकों का कहना है कि शहर में कराए जाने वाले निर्माण कार्य की एजेंसी पर नगरपालिका का नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण समस्या बनती है। पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर भी नगरीय प्रशासन द्वारा उदासीनता बरती जाती है।
कीचड़ भरे सडक़ से निकलना मुश्किल
वार्ड नंबर 18/23 के शास्त्री नगर की सडक़ पूरी तरह कीचड़ से सनी हुई है। रोड किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए कार्य चल रहा है। शनिवार की बारिश से सडक़ कीचड़ से ढग चुकी है। आलम यह है कि फिसलन भरी सडक़ पर लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
स्थानीय रहवासी बबुआ ओझा, राजू सिंह परिहार, राहुल गुप्ता आदि ने बताया कि इसके पहले सीवर लाइन कार्य से घर से निकलना मुश्किल था, अब गैस पाइप लाइन वालों ने दिक्कत पैदा कर दी। इसी प्रकार झूला पुल से कश्मिनर बंगले की ओर जाने वाली सडक़ पर कीचडय़ुक्त पानी समस्या पैदा कर रहा है।
Created On :   30 Dec 2024 7:31 PM IST