Shahdol News: ओपीएम द्वारा जलस्रोतों में छोड़ा जा रहा जहरीला पानी, पीसीबी की जांच में खुलासा होने के बाद भी ओपीएम प्रबंधन की जारी है मनमानी

ओपीएम द्वारा जलस्रोतों में छोड़ा जा रहा जहरीला पानी, पीसीबी की जांच में खुलासा होने के बाद भी ओपीएम प्रबंधन की जारी है मनमानी
  • ओपीएम द्वारा जलस्रोतों में छोड़ा जा रहा जहरीला पानी
  • पीसीबी की जांच में खुलासा होने के बाद भी ओपीएम प्रबंधन की जारी है मनमानी

Shahdol News: कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल द्वारा नगर परिषद बकहो क्षेत्र अंतर्गत स्थित वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में भुतहा नाला के माध्यम से केमिकल युक्त पानी सीधे जल स्रोतों में छोड़ा जा रहा है। जिससे निकाय अंतर्गत रहवासियों का पीने योग्य पानी प्रदूषित हो रहा है, अनेकों प्रकार की घातक बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। इसके संबंध में कई बार अवगत कराया जा चुका है, उसके बावजूद भी ओरिएंट पेपर मिल द्वारा जल स्रोतों को प्रदूषण किए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही रोक लगाई गई।

गौरतलब है कि पूर्व में मध्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड शहडोल द्वारा पानी का सैंपल 20 जनवरी 2023 को ले जाकर जांच की गई। उक्त जांच रिपोर्ट क्रमांक 2735, 2736, 2737, 2738 एवं 2739 में स्पष्ट किया कि वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 के जल स्रोतों का पानी केमिकल युक्त जल से प्रदूषित है, जिसका उपयोग आमजन पीने तथा अन्य किसी उपयोग में नहीं ले सकते हैं। उसके बाद ही केमिकल युक्त पानी पीने रहवासी मजबूर हैं।

ज्ञापन सौंप दी आंदोलन की चेतावनी

नगर परिषद अध्यक्ष मौसमी केवट, पार्षद राम चरण चौधरी व अन्य ने कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उक्ताशय के आरोप ओपीएम प्रबंधन पर लगाए गए। मांग की गई कि केमिकल युक्त पानी छोड़े जाने पर तत्काल रोक लगाया जाए, ताकि जल स्रोतों को संरक्षित किया जाए। ऐसा नहीं होता तो सभी ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधियों सहित 15 फरवरी से उग्र आंदोलन करते हुए छोड़े जा रहे प्रदूषण जल का प्रवाह बंद कर दिया जाएगा।

Created On :   6 Feb 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story