Shahdol News: बांधवगढ़ में पर्यटकों को मिलेगा ग्रामीण अनुभव

बांधवगढ़ में पर्यटकों को मिलेगा ग्रामीण अनुभव
  • विदिशा मुखर्जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना है
  • इस कार्य को बेहतर रूप से शुरू कर सकें और आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिले।
  • ग्राम रंछा में होमस्टे बनकर तैयार, एमपीटीबी की अपर प्रबंध संचालक ने किया दौरा

Shahdol News: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से अब बांधवगढ़ आने वाले पर्यटकों को रुकने के लिए होमस्टे जैसे बेहतर विकल्प भी तैयार मिलेंगे, जहां वे वाइल्डलाइफ के साथ-साथ स्थानीय परंपराओं और संस्कृति को भी जान सकेंगे। मप्र टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी ने रंछा के वनराज होमस्टे का अवलोकन किया और होमस्टे संचालक चन्द्रिका सिंह एवं उनके परिवार से मुलाकात की।

अवलोकन के दौरान श्रीमती मुखर्जी ने होमस्टे में हितग्राही चन्द्रिका द्वारा अपने हुनर से किए गए छोटे-छोटे अनूठे प्रयासों को सराहा। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त किए बच्चों द्वारा उन्हें स्टार गेजिंग कराई गई। बच्चों ने कई ग्रह, तारे और चांद को टेलीस्कोप से दिखाया और ग्रहों और नक्षत्रों से जुड़ी रोमांचक कहानिया भी सुनाईं।

श्रीमती मुखर्जी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें ईपीए गतिविधि में टेलीस्कोप दिए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटरों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने के लिए भी कहा, जिससे कि वे इस कार्य को बेहतर रूप से शुरू कर सकें और आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिले।

विदिशा मुखर्जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना है और स्थानीय समुदाय को इसके लाभों से जोडऩा है।

Created On :   18 Jan 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story