Shahdol News: विचारपुर खेल मैदान में बालिकाओं के लिए चेंजिंग रूम और टॉयलेट नहीं

विचारपुर खेल मैदान में बालिकाओं के लिए चेंजिंग रूम और टॉयलेट नहीं
  • जरूरत पडऩे पर असहज महसूस करती हैं महिला खिलाड़ी
  • निरीक्षण में पहुंचने वाले अधिकारियों को पांच साल से बता रहे परेशानी
  • विचारपुर में वर्तमान में 70 खिलाड़ी फुटबाल का अभ्यास कर रहे हैं, जिसमें 30 से 35 बालिकाएं हैं।

Shahdol News: विचारपुर में फुटबाल का अभ्यास करने वाली महिला खिलाडिय़ों को चेंजिंग रूम और टॉयलेट नहीं होने के कारण आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जरूरत पडऩे पर बालिकाएं असहज महसूस करती हैं। यह समस्या एक या दो साल से नहीं बल्कि पूरे पांच साल से है।

इस दौरान विचारपुर खेल मैदान में कई बार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि पहुंचे तो बालिकाओं होने वाली गंभीर परेशानी से अवगत भी कराया गया। प्रशिक्षक बताते हैं पांच साल में बीस से ज्यादा अधिकारियों को बताई पर समाधान नहीं हुआ।

चेंजिंग रूम इसलिए जरूरी

विचारपुर में वर्तमान में 70 खिलाड़ी फुटबाल का अभ्यास कर रहे हैं, जिसमें 30 से 35 बालिकाएं हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी अभ्यास के लिए सिंदुरी गांव, डिग्री कॉलेज के पीछे, बाणगंगा, पटेल नगर व पुरानी बस्ती से आती हैं। इन खिलाडिय़ों को अभ्यास से पहले ड्रेस चेंज करने के लिए चेंजिंग रूम की जरूरत पड़ती है।

एक ही टॉयलेट वो भी उपयोग लायक नहीं

70 खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए सामुदायिक भवन के समीप एक टॉयलेट है पर वह भी उपयोग लायक नहीं है। खिलाडिय़ों ने बताया कि टॉयलेट में पानी की सुविधा नहीं है। इसका खामियाजा भी जरूरत पडऩे पर महिला खिलाडिय़ों को भुगतना पड़ता है।

- विचारपुर में अभ्यास के लिए आने वाली महिला खिलाडिय़ों के लिए टॉयलेट और चेंजिंग रूम जरूरी है।

लक्ष्मी सहीस प्रशिक्षक विचारपुर

Created On :   7 April 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story