- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शाम होते ही गंज रोड पर लगता है जाम
Shahdol News: शाम होते ही गंज रोड पर लगता है जाम
- नगर पालिका को नहीं जन समस्याओं से सरोकार, अतिक्रमण से संकरी हुई सडक़
- लोग जब भी सीएमओ को परेशानी बताते हैं तो वे फौरन कार्रवाई की बात तो करते हैं,
- नगर पालिका के अधिकारियों को नागरिकों की समस्या से सरोकार नहीं होने के कारण प्रतिदिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
Shahdol News: न्यू गांधी चौक से कोतवाली पहुंच मार्ग पर गंज रोड में प्रतिदिन शाम होते ही जाम लगना रोज की समस्या बन गई है। इसी मार्ग पर सब्जी मंडी हैं, जहां प्रतिदिन सब्जी, किराना व अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए आने वाले नागरिकों को जाम के कारण परेशान होना पड़ता है। समय भी बर्बाद होता है। नागरिकों ने बताया कि गंज रोड पर जाम पर प्रमुख कारण अतिक्रमण है। नगर पालिका के अधिकारियों को नागरिकों की समस्या से सरोकार नहीं होने के कारण प्रतिदिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जल्द होगी कार्रवाई
नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी शरद गौतम ने बताया कि सीएमओ ने अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थान चिन्हित किया जा रहा है,जल्द ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
8 माह से ठंडा पड़ा अभियान
नगर पालिका द्वारा गंज रोड में 29 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तो अभियान अधूरा ही रह गया। कार्रवाई के दौरान कुछ रसूखदारों के कारण सडक़ से अतिक्रमण हटाने में नगर पालिका के अधिकारी पीछे हट गए और इस कार्रवाई के बाद 8 माह से अभियान ठंडा पड़ रहा है।
सीएमओ के निर्देश हवा-हवाई
नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला की कार्रवाई अतिक्रमण के मामले में निर्देश तक सीमित रह जाने के कारण भी शहर के आम रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोग जब भी सीएमओ को परेशानी बताते हैं तो वे फौरन कार्रवाई की बात तो करते हैं, लेकिन उनकी कार्रवाई निर्देश तक ही सीमित होकर रह जा रही है। शहर में सीएमओ के निर्देश कार्यरूप में कम ही दिख रहे हैं।
Created On :   28 Dec 2024 7:00 PM IST