Shahdol News: सात दिवसीय मकर संक्राति मेला उत्सव आज से प्रारंभ, बाणगंगा कुंड में अमृत स्नान, मेले में दिखेगी संस्कृति की झलक

सात दिवसीय मकर संक्राति मेला उत्सव आज से प्रारंभ, बाणगंगा कुंड में अमृत स्नान, मेले में दिखेगी संस्कृति की झलक
  • सात दिवसीय मकर संक्राति मेला उत्सव आज से प्रारंभ
  • बाणगंगा कुंड में अमृत स्नान, मेले में दिखेगी संस्कृति की झलक

Shahdol News: मकर संक्राति पर्व पर सात दिवसीय बाणगंगा मेला उत्सव मंगलवार से प्रारंभ होगा। यहां सुबह से ही लोग बाणगंगा कुंड में अमृत स्नान के लिए पहुंचेंगे। स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर मेले में कला और संस्कृति के साथ ही मनोरंजन का लुत्फ उठाएंगे। नगर पालिका प्रशासन ने सात दिवसीय मेला उत्सव की तैयारियां पहले से ही प्रारंभ कर दी है। मेला के दौरान किसी भी तरह से अप्रिय स्थितियां निर्मित नहीं हो इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला उत्सव में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें 14 को लोककला, 15 को भजन, 16 छत्तीसगढ़ी कला, 17 को बुंदेलखंडी, 18 को भोजपुरी, 19 को भजन गायकी और 20 जनवरी को आर्केस्ट्रा होगा। बाणगंगा मेले में पांच झूला, 2 नाव, चार छोटे झूला सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए उपक्रम तैयार किए गए हैं। मेला में बड़ी संख्या में मनिहारी सामान की दुकानों के साथ ही होटल, गन्ना की दुकानें और पारंपरिक वस्तुओं में सिलबट्टा, मटकी, गुल्लक की दुकानें सजकर तैयार है।

भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

यातायात विभाग ने मेला अवधि तक बाणगंगा मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर डायवर्सन प्लान तैयार किया है। इसके अनुसार उमरिया से रीवा व अनूपपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन चंदनिया बैरियर से नया बाईपास होते हुए सोहागपुर थाने से निकलेंगे। बसस्टैंड आने वाले बस व दूसरे वाहन भी इसी मार्ग से मेडिकल चौराहा से कुदरी रोड से बसस्टैंड पहुंचेंगे। अनूपपुर से उमरिया व रीवा जाने वाले वाहन भी नया बाईपास होकर निकलेंगे।

Created On :   15 Jan 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story