Shahdol News: 9 साल से बन रही सडक़ निर्माण की गति फिर धीमी

9 साल से बन रही सडक़ निर्माण की गति फिर धीमी
  • मुख्यमंत्री संज्ञान में मामला आने के बाद ठीक करने की कह चुके हैं बात
  • इस प्रोजेक्ट में चार स्थानों पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होना है।
  • सडक़ निर्माण में लेटलतीफी को लेकर दिल्ली में बैठक और फटकार के बाद भी तेजी नहीं आई।

Shahdol News: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर शहडोल से उमरिया के बीच 73 किलोमीटर सडक़ का निर्माण 9 साल में पूरा नहीं होने का मामला 16 जनवरी को शहडोल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में आया।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि मेरे सामने विषय आया है तो निश्चित रूप से सब अच्छा करवा देंगे। बतादें कि एनएच-43 पर सडक़ का यह हिस्सा लगातार लेटलतीफी की भेंट चढ़ रहा है। सडक़ निर्माण में लेटलतीफी को लेकर दिल्ली में बैठक और फटकार के बाद भी तेजी नहीं आई।

मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) के डीएम अवधेष स्वर्णकार ने बताया कि सडक़ निर्माण में तेजी लाने के लिए काम करवा रहे ठेकेदार फर्म तिरुपति बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (टीबीसीएल) को कई बार हिदायद दी जा चुकी है।

इस प्रोजेक्ट में चार स्थानों पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होना है। इसमें घुनघुटी, पाली, नौरोजाबाद और अमहा फाटक शामिल हैं। इसके साथ ही शहडोल शहर बाईपास मे रीवा रोड पर स्थित व्हीकल अंडर पास का काम भी पूरा नहीं हुआ।

Created On :   31 Jan 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story