Shahdol News: कल्याणपुर में अवैध कब्जा का मामला कमिश्नरी में पुनर्विचार पर, एसडीएम बोले-निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई

कल्याणपुर में अवैध कब्जा का मामला कमिश्नरी में पुनर्विचार पर, एसडीएम बोले-निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई
  • कल्याणपुर में अवैध कब्जा का मामला कमिश्नरी में पुनर्विचार पर
  • एसडीएम बोले-निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई
  • कमिश्नर ने तेज सुनवाई की कही बात

Shahdol News: कल्याण में केंद्रीय विद्यालय के सामने 100 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन पर 52 लोगों के अवैध कब्जे का मामला कमिश्नरी में पुनर्विचार में लंबित है। सोहागपुर एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि उच्चाधिकारी कार्यालय में मामला होने के कारण हमारे स्तर पर कार्रवाई संभव नहीं है। इस पूरे मामले पर कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने बताया कि पुनर्विचार में मामला आया होगा तो ध्यान में नहीं है।

अगर बात अवैध कब्जा की है तो जल्द से जल्द निर्णय आ जाए ऐसी कोशिश होगी। उल्लेखनीय है कि कल्याणपुर में 7 मई 2024 को एक नाबालिग से पांच लोगों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद कल्याण में अवैध बसाहट और पनप रहे अपराध पर नागरिक गुस्से में दिखे। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने अवैध रहवासियों का सर्वे करवाकर कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग को जुलाई माह में रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट सौंपने के बाद 6 माह में अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका है।

Created On :   6 Feb 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story