Shahdol News: शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
  • आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट मिले
  • एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की दूरी शहडोल संभाग से ज्यादा नहीं है।
  • दूसरे शहर में डीलर्स को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Shahdol News: व्यापार मेले के दौरान ग्वालियर और उज्जैन में जनवरी और फरवरी माह में आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट की व्यवस्था पूरे प्रदेश लागू करने की मांग शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह को सौंपा।

ज्ञापन में यह भी बताया कि शहडोल संभाग के पड़ोस में लगे छत्तीसगढ़ राज्य में जनवरी और फरवरी माह में आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की दूरी शहडोल संभाग से ज्यादा नहीं है।

ऐसे में इस छूट का असर कारोबार पर पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान एसोसिएशन के शशांक सिंह, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, उत्सव खरया, किशोर खेडिया, मनीष तिवारी, अंकित सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

पंजीयन के लिए लगाते हैं दौड़

व्यापार मेले के दौरान आरटीओ में 50 प्रतिशत छूट के बाद अधिकांश उपभोक्ता वाहन की खरीदी तो यहां करते हैं, लेकिन आरटीओ रजिस्टे्रशन के लिए उन शहरों की दौड़ लगाने विवश रहते हैं, जहां छूट मिलती है। कई बार वाहनों की खरीदारी भी उन्ही शहरों से होती है, इससे दूसरे शहर में डीलर्स को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   3 Jan 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story