Shahdol News: झुलसाने लगी गर्मी, 38 डिसे के पार पहुंचा पारा

झुलसाने लगी गर्मी, 38 डिसे के पार पहुंचा पारा
  • दिनचर्चा होने लगी प्रभावित, सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को, नहीं बदला समय
  • पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।
  • शिक्षकों द्वारा कल ही कलेक्टर केे नाम ज्ञापन में स्कूलों का समय बदलने की मांग की गई थी

Shahdol News: अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में ही गर्मी झुलसाने लगी है। दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है। मंगलवार को 38.1 तक पारा जा पहुंचा। सुबह 11 बजे के बाद से ही सूर्य देव आग उगल रहे हैं। सडक़ों पर चलना मुश्किल होने लगा है। लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों के सामने आ रही है, जो दोपहर बाद घर लौटते हैं।

बढ़ती गर्मी में बच्चों को लू लगने की आशंका बनती जा रही है, लेकिन अभी तक जिले में स्कूलों का समय नही बदला गया है। कई स्कूलों में दोपहर 1 और 2 बजे छुट्टी होती है, जब लू के थपेड़े चलते हैं। शिक्षकों द्वारा कल ही कलेक्टर केे नाम ज्ञापन में स्कूलों का समय बदलने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है।

इधर, अनूपपुर में स्कूलों का समय परिवर्तित

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दौरान वर्तमान समय में तापमान में वृद्धि होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले में संचालित स्कूलों का समय बदलने का आदेश दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक की समस्त शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय परिवर्तित कर प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है। मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर संपादित होंगे।

गर्मी का असर, खड़ी बाइक में लगी आग

बुढ़ार थाना क्षेत्र के कोतमा रोड पर दुकान के बाहर खड़ी बाइक में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने काम में व्यस्त थे तभी बाइक से अचानक धुआं उठने लगा।

कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने फायर इंस्ट्रूमेंट से आग बुझाने की कोशिश की। पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

Created On :   9 April 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story