Shahdol News: रायपुर से सीधी जा रहे युवक की ब्यौहारी के पास सडक़ हादसे में मौत

रायपुर से सीधी जा रहे युवक की ब्यौहारी के पास सडक़ हादसे में मौत
  • बाइक के पत्थर से टकराने से हुआ हादसा
  • स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी
  • पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे

Shahdol News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से अपने घर जिला सीधी जा रहे एक युवक की बीच रास्ते में ब्यौहारी के पास हुए सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा बाइक के पत्थर से टकराने से हुआ।

जानकारी के अनुसार सीधी जिले के ग्राम पीपरोहर निवासी कामता प्रसाद चौबे 38 वर्ष पिता जमुना रायपुर में किसी निजी कंपनी में काम करता था। बीती रात वह बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी ब्यौहारी के जोरा गांव में निर्माणाधीन पुलिया के पत्थर से बाइक जा टकराई, जिससे युवक की गंभीर चोट से मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पर्स की तलाशी लेने पर पहचान हो सकी। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Created On :   19 Nov 2024 9:10 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story