Shahdol News: रेलवे यूनियन मान्यता के लिए आज मतदान का अंतिम दिन

रेलवे यूनियन मान्यता के लिए आज मतदान का अंतिम दिन
  • रनिंग स्टॉफ ही कर सकेंगे मतदान
  • मतदान के दूसरे दिन यूनियन के पदाधिकारी मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी कोशिश में जुटे रहे।
  • मतदान के पहले दिन दोनों बूथ में क्रमश: 360 और 387 मतदाताओं ने मतदान किया।

Shahdol News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) में रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए हो रहे चुनाव के दूसरे दिन दोपहर तक 417 मतदाताओं ने मतदान किया। शहडोल में चुनाव के लिए एआरएम कार्यालय में दो बूथ बनाए गए हैं। बूथ क्रमांक 27 में 784 और 28 में 790 मतदाता मतदान कर सकेंगे।

मतदान के पहले दिन दोनों बूथ में क्रमश: 360 और 387 मतदाताओं ने मतदान किया। गुरूवार दोपहर बूथ 27 में 190 और 28 में 227 कर्मचारियों ने मतदान किया। मतदान के आखिरी दिन शुक्रवार को रनिंग स्टॉफ ही मतदान कर सकेंगे।

यूनियन मान्यता के लिए चुनाव मैदान में अखंड रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ, रेल मजदूर यूनियन, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन व स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन मिलाकर 6 यूनियन हैं।

मतदाताओं को लुभाने की कोशिश-

मतदान के दूसरे दिन यूनियन के पदाधिकारी मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी कोशिश में जुटे रहे। मतदान केंद्र से सौ मीटर दायरे से बाहर तक यूनियन के पदाधिकारी अपने-अपने यूनियन का स्टॉल लगाकर बैठे। मतदाताओं को प्राथमिकताएं गिनाई। इस बीच कुछ पदाधिकारी सौ मीटर दायरे के अंदर गए तो आरपीएफ कर्मचारियों ने निर्धारित दूरी का पालन करने की हिदायत दी।

Created On :   6 Dec 2024 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story