- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अधीक्षिका को अभयदान मामले में...
Shahdol News: अधीक्षिका को अभयदान मामले में जनजातीय कार्य विभाग की भूमिका पर सवाल
![अधीक्षिका को अभयदान मामले में जनजातीय कार्य विभाग की भूमिका पर सवाल अधीक्षिका को अभयदान मामले में जनजातीय कार्य विभाग की भूमिका पर सवाल](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400913-500x300794054-shahdol.webp)
- अधीक्षिका को अभयदान मामले में जनजातीय कार्य विभाग की भूमिका पर सवाल
- राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा- कलेक्टर से लेंगे जानकारी
Shahdol News: कन्या शिक्षा परिसर कोतमा में वसंत उत्सव की तैयारी में जुटी छात्राओं को लोहे की पाइप टूटने तक पीटने वाली अधीक्षिका पर जनजातीय कार्य विभाग की मेहरबानी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय विधायक व मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस पूरे मामले पर कलेक्टर हर्षल पंचोली से बात करते हैं। बतादें कि अधीक्षिक प्रभा मरावी ने रविवार रात 10 बजे कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं को लोहे की पाइप से इतना पीटा की कई छात्राओं के हाथ फूल गए। छात्राएं इतनी भयभीत हैं कि वे अपने अभिभावकों को भी प्रताडऩा की जानकारी देने में डर रहे थे।
सोमवार को अभिभावकों तक बात पहुंची तो कोतमा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें मंगलवार को पुलिस ने आरोपी अधीक्षिका प्रभा मरावी को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया था। इधर, घटना के तीन दिन बाद भी जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अधीक्षिका को अभयदान दिए जाने पर अभिभावक गुस्से में हैं। छात्राओं को हॉस्टल से निकालने की बात कह रहे हैं। कोतमा के भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन का कहना है कि कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं को लोहे की पाइप से पीटने की शिकायत मिलते ही थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाए थे। अब पता चला रहा है कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अधीक्षिका पर कार्रवाई नहीं की गई है तो इस बारे में पता करवाते हैं। सहायक आयुक्त की भूमिका की भी जांच की मांग करेंगे।
गल्र्स हॉस्टल में पुरूष चौकीदार, अधीक्षिका की पसंदीदा भृत्य भी करतीं थी प्रताडि़त
कन्या शिक्षा परिसर में मनमानी की और भी कहानी है। यहां पूर्व प्राचार्य सुभाष वर्मा के कार्यकाल में गल्र्स हॉस्टल की चौकीदारी के लिए पुरूष चौकीदार अंबिका प्रसाद को रखा गया था। इसी प्रकार अधीक्षिका प्रभा मरावी के कार्यकाल में भृत्य रामवती को रखा गया। छात्राओं का आरोप है कि भृत्य द्वारा भी उन्हें प्रताडि़त किया जाता था।
Created On :   6 Feb 2025 3:58 PM IST