Shahdol News: पुष्य नक्षत्र पर लोगों ने की जमकर खरीददारी

पुष्य नक्षत्र पर लोगों ने की जमकर खरीददारी
  • सराफा एवं आटोमोबाइल्स सेक्टर में पांच करोड़ से अधिक का कारोबार
  • जिले में 2 से ढाई करोड़ के कारोबार का अनुमान है।
  • इस दिन सोना-चांदी और अचल संपत्ति खरीदने से फायदा मिलता है

Shahdol News: पुष्य नक्षत्र में खरीदी करना शुभ माना जाता है। दीपावली से 7 दिन पहले आने वाला पुष्य नक्षत्र इस साल 24 अक्टूबर को रहा। माना जाता है कि इस दिन खरीदी गई चीजें बरकत देती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लाती हैं।

इस दिन सोना-चांदी और अचल संपत्ति खरीदने से फायदा मिलता है, यही कारण है कि गुरुवार को शुभ नक्षत्र में लोगों ने जमकर खरीददारी की। सबसे अधिक भीड़ सराफा दुकानों एवं वाहनों के शोरूम में देखी गई।

दोनों को मिलाकर पांच करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सराफा कारोबारी कृष्ण गुप्ता लाला ने बताया कि जिले में 2 से ढाई करोड़ के कारोबार का अनुमान है।

Created On :   25 Oct 2024 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story