Shahdol News: शराब दुकानों के लिए स्थल चयन में जनभावनाओं की अनदेखी

शराब दुकानों के लिए स्थल चयन में जनभावनाओं की अनदेखी
  • शहडोल के धनपुरी, अनूपपुर के कोतमा और उमरिया जिला मुख्यालय पर फूटा जनाक्रोश
  • शिकायत पर कार्रवाई तो दूर जनभावनाओं को समझने के लिए जांच टीम तक मौके पर नहीं भेजी गई।
  • दीपावली के दिन शराब दुकान के समीप ही बड़ी लड़ाई भी हो चुकी है।

Shahdol News: शराब दुकानों के लिए स्थल चयन में आबाकरी महकमे तथा प्रशासन द्वारा जनभावनाओं की अनदेखी का बुरा नतीजा इन दिनों शहडोल के धनपुरी, अनूपपुर के कोतमा तथा उमरिया जिला मुख्यालय पर देखने मिल रहा है। शराब ठेकेदारों को मनमाफिक स्थान देने के विरोध में जनता सडक़ पर है। महिला, पुरूष, यूथ मिल उनके क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

कलेक्टर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ताज्जुब होगा इस मामले में तीनों ही जिले में कलेक्टर और आबकारी विभाग को नागरिकों की मांग से ज्यादा शराब ठेकेदार के फायदे की चिंता है। शिकायत पर कार्रवाई तो दूर जनभावनाओं को समझने के लिए जांच टीम तक मौके पर नहीं भेजी गई।

कोतमा में बसस्टैंड के समीप शराब दुकान का विरोध

कोतमा, अनूपपुर जिले के कोतमा में बसस्टैंड के समीप शराब दुकान के विरोध में आसपास की महिलाएं, बच्चे व पुरूष गुरूवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय को ज्ञापन सौंपा और समस्या बताई। लोगों ने कहा कि बसस्टैंड के आसपास रहने वाले लोग शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करते थे, लेकिन पांच साल पहले जब से शराब दुकान खुली, सब कुछ तबाह हो गया।

शराब दुकान के समीप दो बैंक हैं, जहां सभ्रांत नागरिकों का आना-जाना लगा रहता है। दीपावली के दिन शराब दुकान के समीप ही बड़ी लड़ाई भी हो चुकी है। शराब पीकर लोग रात भर उपद्रव करते हैं। आमजन का जीना-दुश्वार हो गया है।

धनपुरी के पूर्व नपाध्यक्ष ने कहा - कलेक्टर हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें

धनपुरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हंसराज तनवर स्थानीय नागरिकों के साथ वार्ड क्रमांक 4 स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं। 27 मार्च को शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को आवेदन दिया और बताया कि जहां शराब दुकान हैं, वहां पोस्ट ऑफिस है। महिलाएं व बच्चे काम से आते हैं। समीप ही शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा है। दुकान हटाने के लिए 2 अगस्त और 13 नवंबर को आवेदन दिया पर कार्रवाई नहीं हुई।

नए ठेके में भी उसी स्थान पर दुकान संचालन की अनुमति दे दी गई। श्री तनवर के अनुसार, यह गलत है। वे कहते हैं, कलेक्टर हमारे धैर्य की परीक्षा न लें। 4 अप्रैल तक कार्रवाई नहीं होती तो आगे से किसी भी दिन से सडक़ पर बैठकर विरोध करेंगे।

उमरिया में 2 दुकानों को लेकर विरोध सामने आया

उमरिया जिला मुख्यालय स्थित रानीदुर्गावती चौक के समीप संचालित दुकान को लेकर वार्ड पार्षद सहित स्थानीय नागरिक आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं लेकिन कलेक्टर व आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। नागरिकों का कहना है शराब दुकान के चलते नशेड़ी आए दिन उपद्रव करते हैं और विवाद की स्थिति निर्मित होती है। बस्ती की महिलाएं रात में यहां से आवागमन करने में असहज महसूस करती हैं।

इसी प्रकार पाली विकासखण्ड की मलियागुड़ा शराब दुकान का भी विरोध हो रहा है। सरपंच लक्ष्मीबाई ने मलियागड़ा में संचालित दुकान पर पेशा एक्ट उल्लंघन सहित बगैर अनुमति दुकान चालू करने की शिकायत पाली एसडीएम से की है। दुकान के नजदीक व्यावसायिक क्षेत्र, स्कूल व मुख्य मार्ग है। शिकायत के बाद अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।

Created On :   4 April 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story