Shahdol News: अधिकारियों के हर घर जल पहुंचने की बात पर जनप्रतिनिधियों ने टोंका, कहा- चलकर दिखाएं कहां पहुंच रहा जरूरत का पानी

अधिकारियों के हर घर जल पहुंचने की बात पर जनप्रतिनिधियों ने टोंका, कहा- चलकर दिखाएं कहां पहुंच रहा जरूरत का पानी
  • अधिकारियों के हर घर जल पहुंचने की बात पर
  • जनप्रतिनिधियों ने टोंका, कहा- चलकर दिखाएं कहां पहुंच रहा जरूरत का पानी

Shahdol News: जल जीवन मिशन से चिन्हित गांव में हर घर जल पहुंच रहा है, लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) और जल जीवन मिशन के अधिकारियों द्वारा यह बात कहते ही जनप्रतिनिधियों ने रोक दिया। कहा, बैठक में गलत जानकारी नहीं दें, चलिए हम चलकर दिखाते हैं कि लोगों को पानी के नाम पर कैसे कागजी कोरम पूर्ति की जा रही है। कहीं पानी की टंकी टूटी है तो कहीं पाइप में लीकेज के कारण लोगों को जरूरत का पानी नहीं मिल रहा है। यह बात सुनते ही डिप्टी सीएम व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने पीएचई और जल जीवन मिशन के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से करें तथा नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचे इसके लिए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह मॉनीटरिंग करें। शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान, बिजली विभाग, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा डिप्टी सीएम ने की।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, विधायक मनीषा सिंह, जयसिंह मरावी, शरद कोल, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसपी रामजी श्रीवास्तव, जिला योजना समिति सदस्य अमिता चपरा, कमल प्रताप सिंह सहित अन्य सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीवर लाइन के कार्य ठीक करें

डिप्टी सीएम ने शहर में सीवर लाइन के कार्य के कारण नागरिकों को हो रही परेशानी को गंभीरता से लेकर इसे जल्द ठीक करने कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी नहीं हो इस बात का ख्याल रखें। बैठक में जिला अस्पताल में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

विकास के लिए जुनून चाहिए

धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 25 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने वाले लगभग 10.30 एकड़ क्षेत्र में वाटर पार्क, स्विमिंग पूल, क्लब हाउस, रैन डांस, रेस्टोरेंट, पार्किंग व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि विकास कार्य करने के लिए जुनून चाहिए। ऐसा जुनून धनपुरी नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों में है। यहां भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष रविंदर कौर छाबड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Created On :   30 March 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story