Shahdol News: प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में 20 जिले से शामिल हुए प्रतिभागी

प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में 20 जिले से शामिल हुए प्रतिभागी
  • अतिथियों ने कहा-गौरवशाली संस्कृति को पल्लवित कर रही विद्या भारती
  • महोत्सव का समापन बुधवार को प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण से होगा।
  • विद्याा भारती ही है जो ज्ञान की सही दिशा में लोगों को ले जा रही है।

Shahdol News: विद्या भारती महाकोशल प्रांत के तीन दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में मंगलवार को जनप्रतिनिधि व अधिकारी सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडवनगर पहुंचे। यहां शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में पीढिय़ों से चली आ रही गौरवशाली ज्ञान परंपरा और संस्कृति को पल्लवित करने का काम अगर किसी ने किया है तो वह है विद्या भारती।

अतिथियों ने कहा कि आज जब युवा पीढ़ी को भटकाने के तमाम रास्ते इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, ऐसे में विद्याा भारती ही है जो ज्ञान की सही दिशा में लोगों को ले जा रही है। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, शहडोल, रीवा, ऊर्जांचल, सागर व छतरपुर के 20 जिले से 79 विद्यालय से 470 प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें 155 भैया, 311 बहन और चार संगत कलाकार शामिल रहे।

इन विद्यार्थियों के साथ 87 संरक्षक आचार्य भी आए हैं। इनमें 40 पुरूष व 47 महिलाएं शामिल हैं। 557 अतिथियों के ठहरने के लिए उचित इंतजाम किया गया है। महोत्सव में 19 विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इनमें व्यक्तिगत गीत, निबंध, रंगोली, चित्रकला, गीता पाठ, एकल भजन, प्रश्न मंच, कथा कथन, तत्कालिक भाषण, तबला वादन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, मानस प्रथमाक्षरी, स्वरचित कविता पाठ, वंदे मातरम, मूर्तिकला, आचार्य पत्रवाचन व लोक नृत्य शामिल हैं।

आयोजन के दौरान विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसपी कुमार प्रतीक, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, विद्या भारती महाकोशल प्रांत के संगठन मंत्री अमित दवे के साथ ही संस्था के प्राचार्य जितेन्द्र मिश्रा, व्यवस्थापक संतोष लोहानी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। महोत्सव का समापन बुधवार को प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण से होगा।

Created On :   16 Oct 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story