Shahdol News: डीएमएफ में मनमाने ढंग से कार्य आबंटन का विरोध, धरने पर बैठे सोहागपुर जनपद के जनप्रतिनिधि

डीएमएफ में मनमाने ढंग से कार्य आबंटन का विरोध, धरने पर बैठे सोहागपुर जनपद के जनप्रतिनिधि
  • डीएमएफ में मनमाने ढंग से कार्य आबंटन का विरोध
  • धरने पर बैठे सोहागपुर जनपद के जनप्रतिनिधि
  • कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अनुशंसा पर धनौरा में 50 लाख रूपए के कार्यों को मंजूरी

Shahdol News: सोहागपुर जनपद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य सोमवार को डीएमएफ (डिस्ट्रिक मिनरल फंड) में कार्य आबंटन में मनमानी के विरोध में धरने पर बैठ गए। सुबह 11 बजे से धरना प्रारंभ कर शाम 5 बजे तक बैठे। प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच ज्ञापन के लिए डिप्टी कलेक्टर ज्योति परस्ते आईं तो जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे कलेक्टर को ही ज्ञापन सौपेंगे। शाम 5 बजे तक कलेक्टर के नहीं आने के बाद ज्ञापन दिए बिना सभी जनप्रतिनिधि धरना समाप्त कर लौट गए। बताया कि 16 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शहडोल दौरे में डीएमएफ में कार्य आबंटन पर मनमानी की शिकायत करेंगे। इस बीच कलेक्टर के नाम लिखित ज्ञापन में सोहागपुर जनपद अध्यक्ष हीरावती कोल, उपाध्यक्ष शक्ति सिंह, जनपद सदस्य विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य ने बताया कि डीएमएफ मद से सोहागपुर जनपद में 1 करोड़ 4 लाख रूपए के कार्य मंजूर हुए तो 50 लाख रूपए अकेले एक ही ग्राम पंचायत धनौरा को मंजूर कर दिया गया।

जनपद के जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत पहले भी की थी। इसके बाद अधिकारियों ने फाइल दिखवाई तो पता चला कि अनूपपुर के पूर्व विधायक और कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अनुशंसा पर धनौरा ग्राम पंचायत को राशि मंजूर की गई है। सोहागपुर जनपद के जनप्रतिनिधियों ने सभी आबंटन को निरस्त कर जरूरतमंद ग्राम पंचायतों को राशि मंजूर करने कहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान सोहागपुर जनपद के प्रभारी सीइओ मुद्रिका सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की। कहा कि उन्हें जिला पंचायत में अतिरिक्त सीईओ के साथ-साथ जनपद सोहागपुर प्रभार दिया गया है, जिससे वे जनपद के कार्य में समय नहीं दे रहे हैं। इससे आमजनों से जुड़े कार्यों पर असर पड़ रहा है।

Created On :   15 Jan 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story