- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अनूपपुर से बाहर के जिलों में भेजे...
Shahdol News: अनूपपुर से बाहर के जिलों में भेजे जा रहे घटिया चावल
- सागर, मुरैना, रायसेन जिलों ने अपने गोदामों में रखने से किया इंकार
- स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के गोदामों में खराब स्तर के चावल का भंडारण कराया गया था
Shahdol News: अनूपपुर जिले से एनएफएसए एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए बाहर के जिलों में होने वाली फोर्टिफाईड चावल की आपूर्ति अत्यंत खराब स्तर का की जा रहाी है। मप्र के सागर, मुरैना, रायसेन आदि जिलों ने खराब चावल का भंडारण करने से स्पष्ट मना कर दिया है। लगातार की जा रही खराब चावल आपूर्ति को लेकर कई जिलों ने अपने गोदामों में रखने से मना करने और पत्राचार किए जाने के बावजूद अनूपपुर जिले के नान द्वारा सुधार नहीं आ रहा है।
जिससे सवाल उठाए जा रहे हैं कि स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के गोदामों में खराब स्तर के चावल का भंडारण कराया गया था, अथवा रखरखाव में हीलाहवाली के चलते चावल खराब हो गए, जिसे अन्य जिलों में खपाने का प्रयास किया जा रहा है।
सागर जिले ने पीला व बदबूदार चावल लेने से किया इंकार
अनूपपुर जिले के कोतमा ब्रांच के रमेश इंज. वेयर हाउस डी से 13 जनवरी को 635 बोरी में 301.22 क्विंटल चावल सागर के रहली गोदाम क्रमांक 14 चौरई भेजा गया। वाहन क्रमांक एमपी 33 एच 8607 में लोड उक्त चावल का सेंपल लिया गया तो चावल के लच्छे बने थे तथा पीली व बदबूदार के अलावा ब्रोकन की मात्रा अधिक मिली।
एमपीएससीएससी के केंद्र प्रभारी व शाखा प्रबंधक की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर यह कहते हुए अनलोड करने से इंकार किया गया कि उक्त चावल की ग्रेडिंग करना असंभव है।
मुरैना व रायसेन ने भी खराब चावल के ट्रक नहीं किया अनलोड
अनूपपुर से भेजे गए खराब चावल को लेने से मुरैना व रायसेन जिले इंकार कर चुके हैं। मुरैना के जौरा केंद्र में 21 दिसंबर को ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 9465 में 720 बोरे एवं ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 0633 में 620 बोरे फोर्टीफाइड चावल के 2 ट्रक चावल भेजा गया था। प्रथम दृष्टया ही नॉन एफएक्यू स्तर का होने की वजह से भंडारण नहीं कराया गया।
मुरैना के नान प्रबंधक द्वारा अनूपपुर के नाम प्रबंधक को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि पूर्व में भी आपके जिले से खराब चावल की आपूर्ति की गई थी, इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ। इसी प्रकार रायसेन के शासकीय बेयर हाउस बम्होरी में 11 दिसंबर को पंचनामा बनाया गया कि अनूपपुर जिले से भेजा गया चावल वितरण योग्य ही नहीं है।
कार्रवाई से गुरेज कर रहा प्रशासन
खराब स्तर के चावल भंडारण, उनके रखरखाव में कोताही और दूसरे जिलों को अमानक स्तर की आपूर्ति को लेकर अनूपपुर जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जबकि शहडोल जिले के बुढ़ार में इसी प्रकार का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने एफआईआर के निर्देश दिए थे।
जब इस संबंध में अनूपपुर की नान प्रबंधक शशिप्रभा पैगवार से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि वे अभी-अभी आई हैं, जानकारी लेकर बताते हैं कि मामला क्या है।
Created On :   16 Jan 2025 6:06 PM IST