Shahdol News: साल भर से छात्रवृत्ति की उम्मीद लगाए बैठे रहे खिलाड़ी

  • खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सूची से 41 नाम हटाए, बताया अपात्र
  • विभाग ने ऐसे 41 खिलाडिय़ों के फार्म को अपात्र बताकर डस्टबिन में डालने की तैयारी कर ली है।
  • फार्म भरने वाले खिलाड़ी एक साल से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं।

Shahdol News: खेल की अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना में शिक्षा विभाग ने अपात्र खिलाडिय़ों से फार्म भरवाकर खेल और युवा कल्याण विभाग को भेज दिया। इसका नुकसान यह हुआ फार्म भरने वाले खिलाड़ी एक साल से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं।

इधर, विभाग ने ऐसे 41 खिलाडिय़ों के फार्म को अपात्र बताकर डस्टबिन में डालने की तैयारी कर ली है। इनमें हैंडबाल में खुशी केवट, कराटे अंशिका मंसूरी, फुटबाल में श्वेता सिंह, उमा केवट, सानिया बहुरूलिया, शबनम केवट, अश्वनी धु्रव, करुणा कुमारी, सुधनी कोल, हजारा सिद्दकी, रागिनी सेन, जजा सिद्दकी, मान्या गुप्ता, कृतिका यादव, सेपरा टेकरा आयष यादव, योग में विनोद सेन, बास्केट बाल में रुद्र प्रताप सिंह, आदित्य अवस्थी, ईशान केशरवानी, देवांश तिवारी, अर्चित गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, शिखर शुक्ला, अभिनव, कृष्णा चौरसिया, लक्ष्य बत्रा, श्लोक चौरसिया, आदिती गुप्ता, वर्णिका इडला, जिया खान, अनिका चपरा, आयुषी गुप्ता, शिखा मिश्रा, अनुष्का वैश्य, दिशी त्रिपाठी, आयुष सिंह, अरूणा तिवारी, शाम्भवी सिंह, खुशी त्रिपाठी व आबिद गुप्ता शामिल हैं।

नियम के विपरीत भेजे नाम

खेल और युवा कल्याण विभाग के अजय सोंधिया ने बताया कि शिक्षा विभाग ने शालेय स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का नाम छात्रवृत्ति के लिए भेज दिया। जबकि ऐसे खिलाडिय़ों को छात्रवृत्ति का प्रावधान नहीं है।

छात्रवृत्ति के लिए ओपन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पात्र होते हैं। इस कैटेगरी में सेपटेकरा में सचिन सिंह, स्वास्तिक कुशराम, मो. अनस, रिषिका वर्मा, सार्थक सिंह, संयोगिता विश्वकर्मा, हरीश दुबे, योगा शशि मिश्रा, नागेंद्र पनिका, टीटी दक्ष कुमार, बास्केटबाल में अराध्या श्रीवास्तव, अनुष्का करांगले, कृपा गुप्ता, अराधना तिवारी, आशी गुप्ता व कराते में काव्या सिंह, निर्भय कुमार, साक्षी माली व कनक सिंह शामिल हैं।

Created On :   20 Sept 2024 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story