Shahdol News: 10 लाख की चोरी के 38 दिन बाद 40 क्विंटल धान पार

10 लाख की चोरी के 38 दिन बाद 40 क्विंटल धान पार
  • लगातार बढ़ रही वारदातों से लोगों में भय व्याप्त, पुलिस कर रही खानापूर्ति
  • स्थानीय पुलिस की नाकामी लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है।
  • पुलिस ने यह कहते हुए एफआईआर दर्ज नहीं किया कि चोरी का पता लगाकर रिपोर्ट दर्ज करेंगे।

Shahdol News: कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर पुलिस भले अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में चोरों ने नाक में दम कर रखा है। सिंहपुर थाना पुलिस की नाकामी चर्चा का विषय बनती जा रही है। कुछ महीनों के दौरान आधा दर्जन चोरियां हुई, जिनका खुलासा होने के पहले ही थानांतर्गत ग्राम उधिया में सूरज श्रीवास्तव के घर से चोरों ने 40 क्विंटल धान पार कर दिया।

ज्ञात हो कि उधिया में ही अविनाश श्रीवास्तत के घर का दिन दहाड़े ताला तोडक़र चोरों ने नकदी सहित 10 लाख रुपए मूल्य के जेवरातों पर हाथ साफ किया था। इस घटना के 38 दिन बाद उनके चचेरे भाई सूरज श्रीवास्तव के घर में धावा बोलकर 40 हजार रुपए की धान चोरी कर ली गई। सूरज श्रीवास्तव शहडोल में पुलिस लाइन के पास निजी निवास में रहते हैं।

उधिया स्थित पुश्तैनी मकान में धान गहाई के बाद 40 बोरियों में धान रखकर शहडोल आ गए थे। मंगलवार को जाकर देखा कि ताला टूटा हुआ है और पूरी धान गायब है। इसकी लिखित सूचना सिंहपुर थाने में दी, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए एफआईआर दर्ज नहीं किया कि चोरी का पता लगाकर रिपोर्ट दर्ज करेंगे।

सिंहपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

सिंहपुर थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी ग्राम उधिया में हुई। जहां दिन दहाड़े लाखों के जेवर चोरी हुई। 16 नवंबर को हुई घटना के आरोपियों को पकडऩा तो दूर पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। इस घटना के बाद थाना भवन के ठीक पीछे हाई स्कूल परिसर से विद्युत पंप पार हो गया।

पिछले सप्ताह पड़मनियां स्कूल में चोरी हो गई। स्थानीय पुलिस की नाकामी लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। बताया जा रहा है कि थाना पुलिस का ध्यान रेत और जुआ, सट्टा, गांजा जैसे अवैध कार्यों पर अधिक रहता है, इसके बाद भी ये अवैध कारोबार गांव-गांव में फैले हुए हैं।

Created On :   28 Dec 2024 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story