Shahdol News: प्लेटफार्म नंबर तीन में एफओबी के आगे नहीं यात्रियों के सुरक्षा की गारंटी

प्लेटफार्म नंबर तीन में एफओबी के आगे नहीं यात्रियों के सुरक्षा की गारंटी
  • अनदेखी : सीसीटीवी तक नहीं, जो लगे भी उनका दायरा शेड के अंदर की ओर
  • सूचना पर जब सुरक्षा बलों ने पता लगाने का प्रयास किया तो सीसीटीवी की मदद नहीं मिली।

Shahdol News: अमृत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में भले ही करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हों, लेकिन प्लेटफार्म में सुरक्षा को लेकर खास प्रयास नहीं हो रहे हैं। प्लेटफार्म क्रमांक तीन, जिसमें लंबी दूरी की ट्रेनें आकर ठहरती हैं उसमें यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

प्लेटफार्म में पीछे की ओर जहां पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बना है उसके आगे यदि किसी प्रकार की घटना हो जाए तो उसका रिकार्ड नहीं मिलेगा, क्योंकि उस ओर सीसीटीवी की नजर नहीं है। प्लेटफार्म 2 और 3 में अंदर की ओर सीसीटीवी कैमरे लगे तो हैं, लेकिन उनका मुंह उस ओर नहीं है जहां ज्यादा जरूरी है। जहां पर एफओबी बना हुआ है उससे लगे शेड में लगा सीसीटीवी कैमरे का रुख अंदर की ओर है। शेड विहीन प्लेटफार्म की ओर नजर नहीं है।

शेड के बाहर रुकती हैं ट्रेंने

कटनी की ओर जाने वाली सारनाथ, उत्कल जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों की वे बोगियां प्लेटफार्म क्रमांक तीन के उस इलाके में रुकती हैं जहां से शहडोल के यात्रियों को चढऩा होता है। ऐसे में रात के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इस एरिया में लाइट की व्यवस्था भी उतनी नहीं है, जितनी महसूस की जाती है। शेड नहीं होने की वजह से ठंडी के दिनों एवं बारिश होने की स्थिति में यात्रियों को परेशानी होती है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी यात्री सशंकित रहते हैं।

गायब हुए पर्स का नहीं लगा सुराग

रविवार को तडक़े प्लेटफार्म नंबर तीन के उसी एरिया से एक महिला यात्री का पर्स गायब हो गया, जहां सीसीटीवी की नजर नहीं है। सुबह 5 बजे कटनी की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठते समय पर्स गायब हुआ, जिसमें करीब 5 हजार रुपए नकद व कुछ कागजात रखे हुए थे। सूचना पर जब सुरक्षा बलों ने पता लगाने का प्रयास किया तो सीसीटीवी की मदद नहीं मिली।

Created On :   20 Jan 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story