Shahdol News: पुलिस लाइन सडक़ निर्माण में टीएस का अड़ंगा

पुलिस लाइन सडक़ निर्माण में टीएस का अड़ंगा
  • शहर में गड्ढों के बीच सडक़ की तलाश करते परेशान नागरिक
  • सडक़ निर्माण प्रारंभ करने के लिए तीन सौ मीटर जोडक़र टेंडर निकाला जाएगा।
  • नगर पालिका ने बारिश बाद इस सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का दावा किया था।

Shahdol News: पुरानी नगर पालिका से पुलिस लाइन और आगे बाणगंगा तक सडक़ निर्माण में सीवर लाइन का अधूरा निर्माण, अतिक्रमण के साथ ही टीएस का अड़ंगा आ गया। नगर पालिका के अधिकारियों ने एएस तो पूरी सडक़ की करवाई, लेकिन टीएस तीन सौ मीटर छोड़ दिया।

अब सडक़ निर्माण प्रारंभ करने के लिए तीन सौ मीटर जोडक़र टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद काम प्रारंभ होगा। नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा। नगर पालिका ने बारिश बाद इस सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का दावा किया था। इस मामले में प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण वाहन चालकों को गड्ढों के बीच ही सडक़ की तलाश करनी पड़ रही है।

खराब सडक़ के कारण यहां भी परेशानी

सिंचाई विभाग कार्यालय के पीछे से बड़ी भीठ पहुंच मार्ग।

गायत्री मंदिर से कमिश्नर बंगला होते हुए साईं मंदिर से गुरूनानक चौक मार्ग।

जैन मंदिर से पुराना गांधी चौक, परमठ होते हुए स्टेशन पहुंच मार्ग।

वार्ड क्रमांक 23 पुराना इंकम टैक्स कार्यालय के सामने।

डीआईजी बंगला से कमिश्नर कार्यालय मुख्य मार्ग तक।

Created On :   6 Dec 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story