Shahdol News: वैकल्पिक इंतजाम कर शहर तक पहुंचाया जा रहा पीने का पानी

वैकल्पिक इंतजाम कर शहर तक पहुंचाया जा रहा पीने का पानी
  • सरफा में पानी कम होने के बाद अब शिल्ट हटाने में लापरवाही
  • पूरा काम गर्मी के मौसम में नहीं हुआ तो बारिश मेंं कच्चे डेम की मिट्टी बहकर आगे भर जाएगी।
  • यह पूरा काम सरफा में जल संचय क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

Shahdol News: सरफा डेम में पानी का स्तर कम होने के बाद भी शिल्ट हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। नगर पालिका द्वारा यहां डेम से पीछे एक किलोमीटर लंबाई में शिल्ट (काई) युक्त मिट्टी लगभग 10 फिट गहराई में हटाने के साथ ही 350 मीटर लंबाई में पिचिंग कार्य का वर्कआर्डर जारी किया है। नगर पालिका ने यह काम ठेकेदार कौशल प्रसाद पटेल को दिया है। लगभग दो करोड़ रूपए से होने वाला काम अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है।

रविवार को सरफा डेम में काम नहीं चल रहा था। यह पूरा काम सरफा में जल संचय क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। जिससे शहर को पीने के पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। ऐसे में काम प्रारंभ करने में ही उदासीन रवैया अपनाए जाने का असर आगे भी काम पर पड़ेगा।

जानकार बताते हैं, कि काम में विलंब हुआ और बारिश का समय आ गया तो बड़ा नुकसान होगा। यहां ऊपरी हिस्से में बने इंटकवेल के पास कच्चा डैम बनाकर पानी रोका गया है। जिससे शहर में पेयजल की आपूर्ति अब दोनों इंटकवेल से हो रही है।

इस बीच आशंका जताई जा रही है कि पूरा काम गर्मी के मौसम में नहीं हुआ तो बारिश मेंं कच्चे डेम की मिट्टी बहकर आगे भर जाएगी।जिससे जल संचय क्षमता पर असर पड़ सकता है। बता दें कि शहर में पीने के पानी का प्रमुख स्रोत सरफा डेम है। यहां अगस्त माह में तेज बारिश से सात पाया टूट जाने के बाद पानी का स्तर कम हुआ है। 7 पाया निर्माण के लिए 15 लाख रूपए का काम मिश्रा टेडर्स को दिया गया है। दो सप्ताह पहले से प्रारंभ हुए इस काम में अभी 3 पाया में एक फिट ऊंचाई तक ही काम हो पाया है।

पाया निर्माण के लिए मिश्रा टेडर्स को काम दिया गया है। ठेकेदार को जल्द काम करने के लिए कहा गया है। मौके पर जाकर काम की गति देखते हैं। कोशिश करेंगे कि काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए।

शरद द्विवेदी, इंजीनियर नगर पालिका शहडोल

शिल्ट हटाने के लिए ठेकेदार को वर्कआर्डर जारी कर दिया गया है। ठेकेदार कौशल प्रसाद पटेल से जल्द ही काम प्रारंभ करने के लिए कहा था। अब तक काम कैसे शुरू नहीं हुआ पता करते हैं।

अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगर पालिका शहडोल

Created On :   18 Nov 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story