Shahdol News: आंधी के साथ हुई बारिश से धाराशायी हुए कई पेड़, सडक़ें जलमग्न

आंधी के साथ हुई बारिश से धाराशायी हुए कई पेड़, सडक़ें जलमग्न
  • मॉडल रोड में डिवाइडर पर लगे कुछ पेड़ भी टूटकर सडक़ पर आ गए।
  • बारिश के कारण लोगों का आना-जाना सडक़ पर नहीं था
  • आंधी के साथ बारिश के बीच घरौला मोहल्ला में साईं मंदिर के पास नीम का एक पेड़ सडक़ पर आ गिरा।

Shahdol News: कई दिनों तक धूप का असर रहने के बाद मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। करीब आधे घंटे की बारिश के दौरान शहर में अनेक स्थानों पर पेड़ गिरे और सडक़ें जलमग्न हो गईं।

बारिश के बीच और उसके बाद बिजली की आपूर्ति बाधित होती रही। शहर के अनेक जगहों पर बिजली आती-जाती रही। आंधी के साथ बारिश के बीच घरौला मोहल्ला में साईं मंदिर के पास नीम का एक पेड़ सडक़ पर आ गिरा।

बारिश के कारण लोगों का आना-जाना सडक़ पर नहीं था, इस वजह से लोग चपेट में आने से बच गए। इसी प्रकार इंदिरा चौक के पास लगा नीम के पेड़ की मोटी डगाल गिर गई। जिससे वहां स्थित ठेला व अन्य वाहनों को मामूली नुकसान हुआ। मॉडल रोड में डिवाइडर पर लगे कुछ पेड़ भी टूटकर सडक़ पर आ गए।

Created On :   26 Sept 2024 11:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story