Shahdol News: अनाज परिवहन में की जा रही मंडी शुल्क की चोरी

अनाज परिवहन में की जा रही मंडी शुल्क की चोरी
  • पांच दिन में पांच वाहनों पर 2.71 लाख का जुर्माना
  • रीवा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध परिवहन पर 40853 रुपए दांडिक राशि वसूल किया गया।

Shahdol News: अनाज के परिवहन में बड़े पैमाने पर मंडी शुल्क की चोरी की जा रही है। मंडी बोर्ड आंचलिक कार्यालय रीवा के उप संचालक डॉ. आनंद मोहन शर्मा द्वारा गठित शहडोल संभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल द्वारा मंडी शुल्क चोरी के प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। 5 दिनों में 5 वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर 271686 रुपए का दांडिक मंडी शुल्क वसूल किया गया।

कार्रवाई में वाहन क्रमांक सीजी 31 बी 4609 (धान 350 बोरी) बुढ़ार से अनूपपुर की ओर अवैध परिवहन पर 24320 रुपए दांडिक राशि वसूल की गई। इसी प्रकार वाहन क्रमांक एमपी 16 एच 1561 (मूंगफली 600 बोरी) छतरपुर से उड़ीसा की ओर अवैध परिवहन पर 141800 रुपए, वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएच 7916 (गेहूं 351.80 क्विंटल) कटनी से उड़ीसा की ओर अवैध परिवहन पर 56293 रुपए, वाहन क्रमांक एमपी 54 ए 8765 (धान 75 बोरी) उमरिया से शहडोल की ओर अवैध परिवहन पर 8420 रुपए तथा वाहन क्रमांक यूपी 70 एफटी 4747 (कोदो 259.80 क्विंटल) रीवा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध परिवहन पर 40853 रुपए दांडिक राशि वसूल किया गया।

जांच दल में कुंवर साय (सचिव) प्रभारी, रामसरोज त्रिपाठी (सउनि) सह प्रभारी, रामकृष्ण शुक्ला सदस्य, सौरभ मिश्रा तथा अम्बुज तिवारी शामिल रहे।

Created On :   31 Jan 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story