Shahdol News: शोभायात्रा निकालकर महायज्ञ का शुभारंभ

शोभायात्रा निकालकर महायज्ञ का शुभारंभ
  • चार वेद, छह शास्त्र व 18 पुराण का होगा परायण, शहर के लोग निभा रहे सहभागिता
  • प्रतिदिन शाम को श्रीकृष्ण कथा का आयोजन
  • 12 दिसंबर को हवन एवं भंडारे का आयोजन होगा।

Shahdol News: मोहनराम मंदिर से शोभायात्रा निकालकर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा मोहनराम मंदिर से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर और पंचायती मंदिर में पूजन उपरांत वापस शुभारंभ स्थल पहुंची।

महायज्ञ में वाराणसी, चित्रकूट व वृंदावन से आए 35 यज्ञाचार्यों द्वारा चार वेद, 6 शास्त्र और 18 पुराण का परायण किया जाएगा। शोभायात्रा में विधायक मनीषा सिंह, चंद्रेश द्विवेदी, गिरिधर प्रताप सिंह, पदम खेमका, राजकुमार खरया, सूर्यकांत मिश्रा निराला, संतोष लोहानी, उर्मिला कटारे, सत्यभामा गुप्ता, निर्मला गुप्ता, नीलम चतुर्वेदी, कल्याणी वाजपेई, आशा खरया, सपना त्रिपाठी, योगेंद्र चतुर्वेदी, ऋतुराज गुप्ता, संतोष रावत, जयकिशन तिवारी, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, राज तिवारी सहित शहर के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।

प्रतिदिन शाम को श्रीकृष्ण कथा का आयोजन- मोहनराम मंदिर परिसर पर 2 से 11 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 3 से 6 बजे तक राष्ट्रीय कथाकार माधवाचार्य द्वारा भगवान श्रीकृष्ण कथा का वर्णन किया जाएगा। साथ ही जगतगुरु रोहिणीश्वर प्रपन्नाचार्य पुरानी लंका चित्रकूट द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण की रोचक कथाओं का वर्णन किया जाएगा। 12 दिसंबर को हवन एवं भंडारे का आयोजन होगा।

Created On :   3 Dec 2024 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story