- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पूर्व मंत्री के अधूरे बने खाली भवन...
Shahdol News: पूर्व मंत्री के अधूरे बने खाली भवन पर नाबालिग से दुष्कर्म के बाद शहर में ऐसे दूसरे निर्माण पर नजर रखना जरूरी

- कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
- खाली भवनों पर पनप रहा अपराध
- ऐसे निर्माण पर नजर रखना जरूरी है, जिससे अपराध पर अंकुश लगाई जा सके।
Shahdol News: मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और अनूपपुर से भाजपा विधायक बिसाहूलाल सिंह के शहडोल शहर में पांडवनगर आशीर्वाद कॉलोनी स्थित खाली पड़े अधूरे घर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के खाली घरों में कैसे अपराध पनप रहा है। इस घर में प्रथम तल से लेकर तीसरे मंजिल तक इंजेक्शन के खाली पैकेट, डिस्पोजल, शराब की बोतलें और दूसरी आपत्तिनजक सामग्री बिखड़ी पड़ी है।
इन सामग्रियों को देखकर पता चलता है कि यहां कैसे-कैसे अपराध पनप रहे हैं। पड़ोसियों ने बताया यहां पनपते अपराध को लेकर उन्हे भी चिंता होती है। रात के समय इस घर पर नशेडिय़ों का अड्डा बन जाता है। नागरिकों ने बताया कि शहर में ऐसे दूसरे स्थानों पर भी खाली आवास हैं, जहां अपराध पनप रहे हैं। ऐसे निर्माण पर नजर रखना जरूरी है, जिससे अपराध पर अंकुश लगाई जा सके।
दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा जेल
आशीर्वाद कॉलोनी में पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के अधूरे खाली पड़े भवन में 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पंकज कटारे (54) को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने एक दिन पहले स्कूल जा रही छात्रा को मोबाइल पर बात करते देख परिवार के सदस्यों को दोस्तों से बात करने की जानकारी देने के नाम पर ब्लेकमेल किया।
फिर पूर्व मंत्री के चार मंजिला खाली आवास के तीसरे मंजिल में ले जाकर दुष्कर्म किया। नाबालिग के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी पंकज कटारे इससे पहले 2016 में दस वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दस साल के लिए जेल गया।
जेल में अच्छे व्यवहार का हवाला देकर 2024 में रिहा कर दिया गया था।
Created On :   10 April 2025 2:28 PM IST