Shahdol News: सौंदर्यीकरण के नाम पर खोद दी तालाब की मेढ़

सौंदर्यीकरण के नाम पर खोद दी तालाब की मेढ़
  • पौनांग तालाब में 64 लाख रूपए के काम में सामने आई ठेकेदार की मनमानी
  • सीएमओ ने कहा-वापस उसी तरह बनवाएंगे मेढ़
  • नगर पालिका ने नाली के पानी निकासी का भी इंतजाम नहीं किया।

Shahdol News: पौनांग तालाब में 64 लाख रूपए की लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण काम में ठेकेदार ने तालाब की मेढ़ खोदकर ही मिट्टी फिलिंग कर दी। मनमानी की शिकायत हुई तो सीएमओ ने जांच के लिए इंजीनियर को मौके पर भेजा। ठेकेदार की खुली मनमानी सामने आने के बाद अब वापस तालाब के मेढ़ को उसी तरह से बनवाने की बात कही जा रही है। पौनांग तालाब में नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण के काम में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है।

एक साल पहले अमृत 2.0 योजना में स्वीकृत 64 लाख 68 हजार रूपए के काम में पहली लापरवाही टेंडर जारी करने में सामने आई, जब 6 माह की देरी से टेंडर जारी किया गया। इसके बाद 9 जुलाई को ठेकेदार को वर्कआर्डर जारी किया गया तो दूसरी लापरवाही ठेकेदार की तरफ से सामने आई। वर्कआर्डर जारी होने के 5 माह बाद कुछ दिन पहले ही काम प्रारंभ हुआ तो मिट्टी फिलिंग के लिए तालाब के मेढ़ की ही खुदाई कर दी गई। बतादें कि नगर पालिका द्वारा पौनांग तालाब में बच्चों के खेलने के लिए ट्वाय गार्डन, पौधरोपण और पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए वर्कआर्डर जारी किया है।

इंजीनियर के कहने पर खोदी मिट्टी

पौनांग तालाब के मेढ़ की मिट्टी खुदाई को लेकर ठेकेदार प्रवीण सिंह का कहना है कि नगर पालिका ने साइड क्लीयर करके नहीं दिया। जिस स्थान पर पार्क बनना है वहां पांच नाली का पानी भरने से दलदल बन गया है। नगर पालिका ने नाली के पानी निकासी का भी इंतजाम नहीं किया। स्टीमेट में 25 सौ क्यूबिक मीटर मिट्टी फिलिंग की बात है, लेकिन लगना है 75 सौ क्यूबिक मीटर। हमने मेढ़ की खुदाई इंजीनियर से पूछकर किया है।

50 मीटर दूरी से लानी है मिट्टी

ठेकेदार को जिस स्थान पर काम करना है, वहां से 50 मीटर दायरे से मिट्टी लानी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि तालाब की मेढ़ ही खोद दी जाए।

अक्षत बुंदेला सीएमओ नगर पालिका शहडोल

Created On :   28 Dec 2024 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story