- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- खुलेआम चला अवैध प्लाटिंग का खेल,...
Shahdol News: खुलेआम चला अवैध प्लाटिंग का खेल, एसडीएम की पहली कार्रवाई से भूमाफिया में हडक़ंप

- शहर में खुलेआम चल रहे अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
- अवैध प्लाटिंग : शहर से लगे 4 गांव के 22 खसरा नंबर में ही 350 से ज्यादा रजिस्ट्री
- जमीन को बिना वैध अनुमति के ही टुकड़ों में काटकर बिक्री कर दी गई।
Shahdol News: शहर सहित आसपास गांव में कृषि भूमि को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अवैध प्लाटिंग का खेल चला। शहर से लगे चार गांव में 22 खसरा नंबर में ही 350 से ज्यादा रजिस्ट्री हो गई। अवैध प्लाटिंग के इन मामलों में आम नागरिकों को जमीनें तो बेची गई पर उनके लिए रास्ता से लेकर छोटे-छोटे पार्क तक के लिए जगह नहीं छोड़ा गया। सोहागपुर एसडीएम अरविंद शाह ने ऐसे 11 मामलों को शासन के आधिपत्य में लेने संबंधी आदेश जारी किए तो अब भूमाफिया में हडक़ंप मचा है।
जिन लोगों को जमीन बेची गई वो भी अवैध प्लाटिंग की कार्रवाई के बाद जमीन बिक्री करने वालों की तलाश कर रहे हैं। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरी, चांपा, पिपरिया व कल्याणपुर में 350 से रजिस्ट्री हुई। यहां जमीन को बिना वैध अनुमति के ही टुकड़ों में काटकर बिक्री कर दी गई।
एसडीएम की जांच में ये खसरा नंबर शामिल
पिपरिया- 48, 82, 84, 85, 86, 141, 151, 152, 153, 227, 235, 239
कुदरी - 384, 292, 403, 336
चांपा - 47, 51, 53, 55, 56
वासिन विरान - 5, 53, 62, 65, 133 व 135
(इसके अलावा कल्याणपुर में खसरा नंबर 32 में 8 व पोंगरी में खसरा नंबर 134 में 4 रजिस्ट्री के साथ ही खसरा नंबर 7 व 131 में एक-एक रजिस्ट्री शामिल है।)
कार्रवाई की मांग
शहर में खुलेआम चल रहे अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है। समाजसेवियों ने बताया कि शहर में ऐसे कई भू-माफिया हैं, जिन्होंने बीच शहर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया। ऐसे मामलों में प्रशासन द्वारा कार्रवाई के नाम पर कोरमपूर्ति की जाती है। समाजसेवी व भाजपा नेता कैलाश तिवारी ने ऐसे भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
अब प्रबंधन समिति करेगी आगे की कार्रवाई
एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के 11 मामलों में कार्रवाई करते हुए उन भूमि को लिया गया है जिनमें कृषि भूमि को टुकड़ों में काटकर रजिस्ट्री हुई थी। अवैध प्लाटिंग की गई। ऐसे मामलों में मध्यप्रदेश शासन दर्ज कराने से लेकर रजिस्ट्री पर रोक लगेगी। आगे की कार्रवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर, सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग शहडोल व संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को मिलाकर गठित प्रबंधन समिति करेगी।
पैसे लगाकर आमजन हो रहे परेशान
शहर व आसपास अवैध प्लाटिंग के ऐसे कई मामले हैं, जिनमें जमीन के रिकॉर्ड में रास्ते की खाली जमीन दिखने के बाद उसकी रजिस्ट्री भोले-भाले नागरिकों को करवा दी जाती है। लोग रजिस्ट्री में पैसे लगाकर जब मौके पर कब्जे के लिए जाते हैं तो जमीन नहीं मिलती और परेशान होकर न्यायालय से लेकर थाना व अन्य कार्यालयों के चक्कर लगाते परेशान होते हैं।
Created On :   9 April 2025 6:29 PM IST