Shahdol News: सोनोग्राफी के लिए खड़े होकर करना पड़ रहा इंतजार

सोनोग्राफी के लिए खड़े होकर करना पड़ रहा इंतजार
  • जिला चिकित्सालय में नहीं सुधरी मरीजों के लिए बैठक व्यवस्था
  • अधिक संख्या में एक साथ पहुंचे मरीजों को बैठने लिए मशक्कत करनी पड़ती है।
  • मेडिकल कॉलेज से भी मरीजों के आने से वेटिंग पीरियड बढ़ती चली जाती है।

Shahdol News: शासकीय जिला चिकित्सालय के सोनोग्राफी विभाग में बैठक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य मरीजों को अपनी बारी के लिए खड़े होकर या जमीन में बैठकर ही इंतजार करना पड़ता है। कक्ष के सामने एक मात्र बेंच लगा हुआ है, जिसमें मुश्किल से 3-4 मरीज ही बैठ पाते हैं। ऐसे में अन्य मरीजों को परेशान होना पड़ जाता है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गं मरीजों को होती है। अधिक संख्या में एक साथ पहुंचे मरीजों को बैठने लिए मशक्कत करनी पड़ती है।

आते हैं मेडिकल कॉलेज के मरीज

गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढऩे की वजह यह भी है कि मेडिकल कॉलेज में अभी तक सोनोग्राफी नहीं हो रही है। इस सुविधा को लेकर संबंधित प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जिसके कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को सोनोग्राफी के लिए जिला चिकित्सालय ही भेजा जाता है। यहां प्रतिदिन 32 से अधिक मरीजों के सोनोग्राफी किए जाते हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज से भी मरीजों के आने से वेटिंग पीरियड बढ़ती चली जाती है।

जल्द होगी व्यवस्था

मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। सोनोग्राफी कक्ष के सामने बैठने के लिए और बेंच की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी।

डॉ. राजेश मिश्रा, सीएस एवं सीएमएचओ

Created On :   22 Nov 2024 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story