Shahdol News: आंगन में रखी धान को हाथियों ने बनाया निवाला

आंगन में रखी धान को हाथियों ने बनाया निवाला
  • घर को भी पहुंचाया नुकसान, ब्यौहारी क्षेत्र के कई गांव में मचाया उत्पात
  • वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई दिनों से जंगली हाथियों का मूवमेंट है।
  • धान व गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है, मुआवजे की प्रक्रिया करवाई जा रही है।

Shahdol News: ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कई गावों में जंगली हाथियों की मौजूदगी से लोग दशहत में हैं। पिछले कई दिनों से उत्पात भी मचा रहे हैं। घर में रखी फसल को चौपट कर रहे हैं, घरों के सामने बाड़ी को भी तोड़ रहे हैं।

आखेटपुर, सरवाही, बोचरो, बनासी में कई दिनों से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। बीते दिवस आखेटपुर में भीमसेन के घर के पास हाथी पहुंचे और बाड़ी को उजाड़ दिया। यही नहीं घर के आंगन में रखी धान को खा गए, बची हुई धान को नष्ट कर आगे बढ़ गए।

बताया गया कि इसी प्रकार बोचरो, बनासी गांव में सिंचाई के लिए बिछे पंप के पाइप हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया। गांव के आसपास कई घरों में हाथियों ने तोडफ़ोड़ मचाई। इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई दिनों से जंगली हाथियों का मूवमेंट है। टीम निगरानी बनाए हुए है। धान व गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है, मुआवजे की प्रक्रिया करवाई जा रही है।

Created On :   19 Nov 2024 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story