- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- विवादों से घिरी नगरपालिका द्वारा...
Shahdol News: विवादों से घिरी नगरपालिका द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट
- जीतने के बाद भी धनपुरी क्लब को दिखाया बाहर का रास्ता
- जीती हुई टीम को क्यों नहीं खिलाया गया, इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
- धनपुरी की टीम बनाने के लिए अच्छे खिलाडिय़ों को चुना गया था।
Shahdol News: नगरपालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप टूर्नामेंट विवादों से घिरती जा रही है। इसके पहले जो टूर्नामेंट लोगों को देखने को मिला था वैसा टूर्नामेंट में इस बार नहीं है। नाम बड़े और दर्शन छोटे की कहावत चरितार्थ हो रहा है, क्योंकि टूर्नामेंट में जबलपुर, बिलासपुर, मुंबई जैसे बड़े शहर के नाम वाले 2-2 टीमों को खिलाया गया।
जिससे खिलाडिय़ों में दम खम देखने को नहीं मिला वहीं एक ही जगह के दो टीम होने के चलते दर्शक भ्रमित होते रहे। टूर्नामेंट में यह चर्चा जोरों से चल रही है कि गोरखपुर टीम से 1-0 से जीतने के बाद भी धनपुरी फुटबॉल क्लब को दूसरे टीम से क्यों नहीं खिलाया गया।
उसे बाहर का रास्ता क्यों दिखा गया। जीती हुई टीम को क्यों नहीं खिलाया गया, इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि धनपुरी की टीम बनाने के लिए अच्छे खिलाडिय़ों को चुना गया था। अगर आगे खिलाया जाता तो संभवत: फाइनल मैच धनपुरी के नाम होता।
लोगों का कहना है कि नगर में खेल मैदान नहीं होने से खेल प्रतिभाएं दबकर रह गई हैं। युवाओं का कहना है कि हमारे क्षेत्र में ऐसा कोई खेल मैदान स्टेडियम नहीं है, जहां वे अच्छी तरह से प्रशिक्षण या ट्रेनिंग ले सकें। लोगों में चर्चा इस बात की भी है कि टूर्नामेंट आयोजन के मुख्य सूत्रधार नगर पालिका के बड़े पदाधिकारी रहे, लेकिन चला छोटे पदाधिकारी यानी उपाध्यक्ष का।
Created On :   18 Jan 2025 2:08 PM IST